Shocking reason why dozens of houses on sale despite smart city ranking of jhansi in top20

admin

Shocking reason why dozens of houses on sale despite smart city ranking of jhansi in top20



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी. स्मार्ट सिटी में झांसी की रैंकिंग 46वें से 20वें स्थान पर आ गई है, लेकिन इस स्मार्ट सिटी के दो मोहल्ले के लोगों ने अचानक एक साथ अपने मकान बेचने का निर्णय ले लिया है. मेहंदी बाग और खजूर बाग के 40 से अधिक मकान के निवासियों ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड लगा दिया है. सभी चाहते हैं कि बारिश का मौसम आने से पहले ही उनका मकान बिक जाए. ये सभी लोग खुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में अपने पुश्तैनी मकानों को बेच रहे हैं.

मेहंदी बाग में रहने वाली माधुरी नेवालकर ने बताया कि पिछले 3 सालों से बारिश के मौसम में नाली का पानी उनके घर में घुस आता है. आलम यह होता है कि मोहल्ले के सभी घरों में कमर तक पानी भर जाता है. वहीं मोहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग सुरेश गुप्ता ने कहा कि नगर आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक को हम लोग चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला. इसलिए मजबूरन हमें अपने मकान बेचने पड़ रहे हैं.

मेहंदी बाग में रहने वाले नीरज आर्य ने बताया कि आंतियां ताल के सुंदरीकरण के लिए जिन नालों को डायवर्ट किया गया, उनमें से एक नाला मेहंदी बाग की तरफ छोड़ दिया गया था. जिस वजह से यह समस्या हर साल बारिश में यहां होती है.

मॉनसून से पहले होगा समाधान!

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी लिखी है. लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इस मामले में नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने न्यूज 18 लोकल को बताया इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश लगातार जारी है. मार्च के पहले सप्ताह में फंड जारी होने की उम्मीद है. जैसे ही फंड आएगा तो अगले दो महीने में यह काम पूरा करवा दिया जाएगा. हमारी है कोशिश है कि इस मॉनसून सीजन से पहले लोगों की समस्या को दूर कर दिया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Smart City ProjectFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 11:23 IST



Source link