Indian Cricket Team India vs New Zealand Gautam Gambhir Coaching Career: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. यह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने घर में तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए. भारत ने जवाब में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 174 रनों पर समेटने के बाद भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रनों पर ऑल आउट हो गई.
4 महीने में अर्श से फर्श पर
गौतम गंभीर युग में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई है. जुलाई में वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने थे. उसके बाद से श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार मिली. गंभीर ने मेंटर रहते हुए आईपीएल में कई सफलताएं हासिल की थीं. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया था. उसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था. वह पहली बार किसी टीम को कोचिंग दे रहे हैं और उनकी कोचिंग में 4 महीने के अंदर कई शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: 3-0 से हार गया भारत…चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे मिलेगा WTC फाइनल का टिकट
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के 11 शर्मनाक रिकॉर्ड:
1. 27 साल बाद श्रीलंका से हारेभारत इस साल श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार गया. पहला मैच टाई रहा था और उसके बाद भारत दो मुकाबलों में हार गया. टीम इंडिया 27 साल के बाद लंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हारी. पिछली हार 1997 में मिली थी. यह सिलसिला इस साल अगस्त में टूट गया.
2. पहली बार 30 विकेट गिरेभारतीय टीम के नाम पहली बार 3 वनडे मैचों की सीरीज में 30 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच में टीम इंडिया ऑलआउट हुई थी.
3. 45 साल में पहली बारभारतीय क्रिकेट टीम इस साल एक भी वनडे मैच नहीं जीती. उसे 3 मैचों में खेलने का मौका और तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 45 साल बाद ऐसा हुआ जब टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई.
4. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट हारेभारतीय क्रिकेट टीम 36 साल बाद अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी. बेंगलुरु में उसे कीवी टीम ने सीरीज के पहले मैच में हराया था. इससे पहले जॉन राइट की कोचिंग में उसे 1986 में जीत मिली थी.
5. चिन्नास्वामी में 19 साल बाद हुआ ऐसाभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हारी थी. इस मैदान पर 19 साल बाद भारत को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 2005 में पाकिस्तान ने हराया था.
ये भी पढ़ें: बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा
6. घर में 50 रन के अंदर सिमटे
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया पहली बार घरेलू मैदान पर 50 रन से नीचे ऑलआउट हुई.
7. पहली बार सीरीज हारेभारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी है. उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
8. घर में 12 साल बाद हारभारतीय टीम घरेलू मैदान पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है. उसे पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
9. लगातार 2 टेस्ट मैच में हारभारतीय टीम 12 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट मैच हारी है. पिछली बार ऐसा 2012 में हुआ था. तब इंग्लैंड ने उसे मुंबई और कोलकाता में हराया था.
10. 12 साल बाद मुंबई में हारेमुंबई में टीम इंडिया के अजेय रहने का रिकॉर्ड 12 साल बाद टूट गया. टीम इंडिया पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. 2012 में उसे इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से हराया था.
11. पहली बार होमग्राउंड पर ‘वाइटवॉश’भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच में हार गई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने घर में तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा है.