Shoaib Akhtar Big Prediction on Asia Cup 2023 match winner between India and Pakistan Kandy | भारत और पाकिस्तान में कौन जीतेगा एशिया कप मैच? शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी

admin

alt



India vs Pakistan, Shoaib Akhtar Prediction : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच आज यानी शनिवार 2 सितंबर को खेला जाना है. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर तमाम भविष्यवाणी की जा रही है. श्रीलंका के कैंडी में होने वाले इस मुकाबले को लेकर अब पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी भविष्यवाणी की है.
पाकिस्तान का जीत से आगाजक्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी मैच होता है, तो फैंस का रोमांच चरम पर ही रहता है. एशिया कप में भी अब यही नजारा दिखेगा, जब पल्लेकल में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया और अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस बीच भारत अपने अभियान का आगाज ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.
अख्तर ने की भविष्यवाणी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी, वही एशिया कप के मैच को जीतेगी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘बाबर आजम और उनकी टीम काफी मैच्योर है. उन्होंने इससे पहले भी भारत के खिलाफ हाई प्रेशर वाले मैच खेले हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी दबाव में नहीं होंगे. अगर पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो मैं ये कह सकता हूं कि वो मैच जीत जाएंगे. अगर भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग की तो पाकिस्तानी टीम परेशानी में पड़ सकती है. लाइट्स होने पर बॉल बल्ले पर अच्छे से नहीं आएगी.’
प्लेइंग-11 को लेकर भी बोले अख्तर
48 साल के शोएब अख्तर ने कहा, ‘दोनों टीमों के पास बढ़िया मौका है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इस मैच में खेलेंगे. कुलदीप यादव को भी मौका दिया जा सकता है. विराट कोहली को लेकर बहस छिड़ी है कि वह नंबर 3 पर खेलेंगे या नंबर 4. मेरे हिसाब से ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं या उन्हें 5 नंबर पर मौका दिया जा सकता है. पाकिस्तान का पलड़ा मैच में भारी नजर आता है. पाकिस्तानी टीम का मिडिल ऑर्डर काफी अच्छा है.’



Source link