सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि ही लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल उन्हें देते हैं. ऐसे में शनि ग्रह के राशि परिवर्तन या चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर उसका खास प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 10 नवंबर से दीपावली महापर्व की शुरुआत हो रही है और 12 नवंबर को महालक्ष्मी व्रत है. ऐसी स्थिति में दीपावली से ठीक पहले शनिदेव दो बार अपनी चाल बदलने जा रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अपनी राशि अथवा चाल बदलता है तो इसका प्रभाव आम जन-जीवन समेत सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ता है. कुछ राशि के जातकों पर को अशुभ प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव मिलता है. 15 अक्टूबर को शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं तो वहीं 4 नवंबर को शनि देव कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ रहा है तो चलिए जानते हैं शनिदेव की कृपा किस राशि जातकों पर अधिक होने वाली है.
शनि देव बदलेंगे अपनी चालअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार शनि ग्रह जब प्रसन्न होते हैं तो राजा पहले बना देते हैं और तिलक बाद में करते हैं. ऐसी स्थिति में ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव दीपावली के पहले दो बार अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शनि देव 15 अक्टूबर को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे तो 4 नवंबर को कुंभ राशि में वक्री होंगे. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशि ऐसी है जिस पर शनि की विशेष कृपा रहने वाली है.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के कारोबार में वृद्धि होगी. साथ ही पिता का सहयोग मिलेगा. मेष राशि के जातकों में धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी. साथ ही इस दौरान रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभ के अवसर मिलेंगे. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. साथ ही नया धन प्राप्त होने का अवसर बनेगा.
मिथुन राशि : शनि देव के दीपावली से पहले दो बार चला बदलने से मिथुन राशि के जातकों के पैतृक संपत्ति में प्राप्ति होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा वाहन सुख में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे.
कन्या राशि : कन्या राशि जातकों का मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी और नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं. इस दौरान आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों को इस दौरान परिवार का साथ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि की योग बन सकता है, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ने की प्रबल संभावना है.इस दौरान आपको बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:17 IST
Source link