शमी से लेकर शिवम दुबे तक, टीम इंडिया ने तैयार चोटिल खिलाड़ियों की फौज, ‘रफ्तार का सौदागर’ भी बाहर

admin

शमी से लेकर शिवम दुबे तक, टीम इंडिया ने तैयार चोटिल खिलाड़ियों की फौज, 'रफ्तार का सौदागर' भी बाहर



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया. साथ ही बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड की घोषणा की. दोनों स्क्वाड में कुछ बड़े प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है, जिनके बाहर होने की वजह सिर्फ चोट है. टीम इंडिया में मोहम्मद शमी से लेकर शिवम दुबे तक कई प्लेयर्स फिलहाल इंजर्ड हैं. 
1. मोहम्मद शमी 
स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया टूर में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन शमी टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. सेलेक्टर्स ने शमी के घुटने की इंजरी पर कोई रिस्क नहीं लिया है. वह सालभर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला.
2. कुलदीप यादव
दूसरा नाम कुलदीप यादव का है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर बताया, ‘कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के अंत के बाद उन्हें बायें ग्रोइन की पुरानी समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर कर दिया गया था.’ 
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: शमी आउट.. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवओं की चमकी किस्मत
3. शिवम दुबे
विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हैं. उन्होंने इंजरी के चलते बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज भी मिस कर दी थी. अभी दुबे पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. 
4. रियान पराग
युवा बल्लेबाज रियान पराग भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें भी कंधे की चोट के चलते बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रेफर किया गया है. 
5. मयंक यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी चोट के चलते सीरीज से बाहर रहेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मयंक ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेकिन इंजरी के चलते इस मौके को गंवा देंगे. 
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.



Source link