शमी, राहुल और जडेजा… टीम इंडिया की तिकड़ी पर लटकी ‘तलवार’, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा रिप्लेस?| Hindi News

admin

शमी, राहुल और जडेजा... टीम इंडिया की तिकड़ी पर लटकी 'तलवार', चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा रिप्लेस?| Hindi News



Champions Trophy India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फिलहाल मेगा इवेंट के लिए किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कुछ खबरों ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. टीम इंडिया के स्क्वाड में भी किसी के ड्रॉप होने तो किसी की एंट्री के चर्चे तेज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी तक होना है, लेकिन इससे पहले केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के स्क्वाड से बाहर होने की खबर ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. 
क्यों खतरे में केएल राहुल?
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल का होना कंफर्म नहीं है. स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है. यशस्वी ने टी20 और टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी जगह पक्की की. टॉप-4 में बाएं हाथ का एक बल्लेबाज होने से भी भारतीय टीम को फायदा होगा. वहीं, केएल राहुल के सामने पंत दीवार बनते दिख रहे हैं. ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिये पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद केएल राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन श्रीलंका दौरे पर वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. 
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर संशय
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके । अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है. हालांकि, शमी ने प्रैक्टिस के दौरान कुछ गेंदबाजी की जिसमें वह पूरी तरह से फिट नजर आए. 
ये भी पढ़ें.. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डबल सेंचुरियन ने अचानक लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में खलबली, धोनी से कनेक्शन
जडेजा पर सवालिया निशान
 सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं. वह पूरी तरह फिट लग रहे हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला । उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.



Source link