Shoaib Akhtar Video: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत 302 रनों से जीत दर्ज कर ली. किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच को इतना जल्दी खत्म कर देगी. टीम इंडिया की इस बेहतरीन जीत से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी हैरान दिखाई दिए. शोएब अख्तर खासतौर पर मोहम्मद शमी की कातिलाना बॉलिंग के मुरीद हो गए. मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने Zee News के क्रिकेट प्रोग्राम ‘The Cricket Show’ के साथ बातचीत की है.
मोहम्मद शमी की कातिलाना बॉलिंग के मुरीद हुए शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने इस दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ‘पहली बात तो ये कि मुझे शमी के लिए अफसोस हुआ कि उनका बॉलिंग एनालिसिस 5 रन पर 5 विकेट नहीं हो पाया. वो मेरे ख्वाहिश थी कि वह 5 रन पर 5 विकेट झटकें. यार वो राज (कासुन रजिता) था कौन वो, उसको मैं नहीं छोडूंगा. खामखा चौके मारे जा रहा था, बेचारे शमी के बॉलिंग एनालिसिस खराब कर दिए. शमी के लिए कहना चाहूंगा कि सैल्यूट आपको मेरे भाई. आपने हिंदुस्तान के लिए वो करके दिखाया, जो आपसे मांगा जा रहा था. मैं भारतीय टीम मैनेजमेंट को सैल्यूट करता हूं कि आपने शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्हें खेलने का मौका दिया.’
भारत की जीत पर दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
शोएब अख्तर ने कहा, ‘मोहम्मद शमी ने क्या बेहतरीन कमबैक किया है. मोहम्मद शमी ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मोहम्मद शमी ने अपने इस परफॉर्मंस से उन लोगों को भी जवाब देने का काम किया है, जिन्होंने उसे रिजेक्ट किया था.’ शोएब अख्तर ने इसके अलावा श्रीलंका के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन पर भी चुटकी ली है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई. शोएब अख्तर ने श्रीलंका की टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘यार ये तो हम से भी दो हाथ आगे निकले भाई..’
‘वानखेड़े में तावीज़ कराया है आपने’
पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन पर कहा, ‘क्या बात है.. हिंदुस्तान की क्या बात है.. क्या बात है यार.. जीतते भी जा रहे हो, घसीटते भी जा रहे हो. साथ ही ये भी बता रहे हो कि चलो पीछे हटो. वानखेड़े में मैच होना ही नहीं चाहिए, मैं पहले ही बता रहा हूं. वानखेड़े में पता नहीं आपने कोई लिखाया हुआ तावीज़ कराया है आपने. यहां पर टीम इंडिया कम मैच हारी है और ज्यादा मैच जीती है, लेकिन मेरे खयाल में भारत अभी बहुत ही घातक टीम नजर आ रही है. इस टूर्नामेंट में तो अभी तक भारत का कोई मुकाबला है ही नहीं.’