शमी-बुमराह का चलेगा जादू या बजेगा फिरकी का डंका… कैसी है नागपुर की पिच?| Hindi News

admin

शमी-बुमराह का चलेगा जादू या बजेगा फिरकी का डंका... कैसी है नागपुर की पिच?| Hindi News



Ind vs Eng  Nagpur Pitch Report: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया. अब बारी वनडे सीरीज की है जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले किसी परीक्षा से कम नहीं होगी. इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में होगा. टीम इंडिया 5 साल बाद नागपुर के मैदान पर वनडे खेलने उतरेगी. भारतीय टीम के पास इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के टॉप पेसर्स और स्पिनर्स मौजूद हैं. आईए जानते हैं कि नागपुर की पिच किन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगी.
स्क्वाड में शमी और बुमराह
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम है. दोनों गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया में नजर आएंगे. शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर थे जबकि बुमराह 2024 में वनडे सीरीज में रेस्ट पर रहे. इस सीरीज के लिए बुमराह को चुना गया है लेकिन बैक इंजरी के चलते उन्हें लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 
कैसी है नागपुर की पिच?
टी20 सीरीज में स्पिनर्स के खिलाफ इंग्लैंड की टीम भीगी बिल्ली नजर आई. बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप दिखे. नागपुर के आंकड़े भी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए टेंशन से कम नहीं होंगे. इस पिच पर स्पिनर्स का जादू चल सकता है. रोहित की कप्तानी वाली टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मैदान पर खेलने का अनुभव है.
दिग्गजों पर होगी नजर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के महारथियों पर सभी की नजरें होंगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत पर भी सभी की निगाहें होंगी जो वनडे में अपनी छाप छोड़ने में फिलहाल नाकाम रहे हैं. 
ये  भी पढ़ें… पाकिस्तान के पास था स्लिप का ‘सिकंदर’, अब फील्डिंग में होता है बेड़ा गर्क, कभी गैर-मुस्लिम क्रिकेटर का चलता था नाम
भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा.



Source link