शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ी, इस दिन तक करें आवेदन

admin

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ी, इस दिन तक करें आवेदन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पीएचडी सत्र 2023 और 24 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने पीएचडी में बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं के रुझान को देखते हुए एक बार फिर से पीएचडी प्रवेश के लिए अपने पोर्टल को खोल दिया है. अब 22 सितंबर तक जो भी छात्र-छात्राएं पीएचडी में प्रवेश लेना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट dsmru.up.nic.in पर जाकर उन्हें फॉर्म भरना होगा. खास तौर पर जो अभ्यर्थी प्रवेश फार्म भरने से वंचित रह गए थे, उन्हें देरी शुल्क 500 रुपये भरकर पंजीकरण करना होगा. सब कुछ डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगा.

इतने बजे तक कर सकते हैं आवेदनडॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. यशवंत ने बताया कि पीएचडी ऑनलाइन फॉर्म 22 सितंबर तक रात 12:00 बजे तक भरे जा सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जो तारीख है वह 29 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक है. पीएचडी में प्रवेश परीक्षा की तारीख 5 अक्टूबर है और समय दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 तक है. बात करें 5 अक्टूबर को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के स्थान की तो यह है विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक ए-दो में आयोजित होगी.

इस तारीख पर घोषित होगा परिणामप्रवक्ता डॉ. यशवंत ने बताया कि यह परीक्षा लिखित होगी. 12 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 फीसदी अंकों के लिए विभागवार साक्षात्कार 16 अक्टूबर रखा गया है. 16 से 21 अक्टूबर तक संबंधित विभागों में यह आयोजित होगा. सफल अभ्यर्थियों का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट अपलोड कर दिया जाएगा.
.Tags: Education news, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 19:38 IST



Source link