शख्स ने की 2 शादियां, दोनों से हुए अलग-अलग बेटे, जब जमीन बंटवारे की आई बात, तो हुआ ऐसा

admin

रात में सोने से पहले नहाते हैं आप? इन ग्रहों पर पड़ता है असर! जानें नियम

Last Updated:April 11, 2025, 18:35 ISTBadaun Latest News: यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो शादियां एक शख्स के लिए परेशानी तब बनी जब उसके पत्नियों से हुए अलग-अलग बेटों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. आइए जानते है पूरा मा…और पढ़ेंआरोपी की पत्नी. बदायूं. यूपी के बदायूं में एक शख्स ने 2 शादियां की थी. दोनों शादी से उसे एक-एक लड़का हुआ. पूरा परिवार हंसी-खुशी साथ रहता था. दोनों बेटे भी एक साथ बड़े हुए, लेकिन जब दोनों बड़े हो गए तो आए दिन झगड़ा करने लगे. इस झगड़े के पीछे की वजह प्रॉप्रटी थी. दोमों जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में आए दिन लड़ते थे. फिर एक दिन जो हुआ वह देख पूरा इलाका सहम गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बदायूं में प्रॉपर्टी के विवाद में एक युवक हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने में मृतका का सौतेले भाई, चाचा सहित एक अन्य शामिल निकला है. पुलिस ने हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाते समय आरोपियों को पकड़ लिया और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस जल्द पूरे मामले की जांच कर जल्दी खुलासा करेगी.

रास्ते में पड़ा था पर्स, देखते ही महिला कांस्टेबल ने लिया उठा, धीरे से खोलकर देखा, अंदर जो मिला…

दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पटियाली सराय का है. नई सराय पुलिस चौकी के पीछे के रहने वाले राजू साहू की दो शादियां हुई थी. दोनों पत्नियों से एक-एक बेटा हुआ. दोनों पत्नियों से अलग-अलग बेटे होने के कारण दोनों में संपत्ति विवाद को लेकर आये दिन विवाद और झगड़ा होता रहता था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सनी नें अपने सौतेले भाई गौतम साहू की अपने चाचा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी.

इस घटना के बाद शव को रेलवे ट्रेक पर फेंकने की फिराक में थे. जब सभी आरोपी गौतम शाहू के शव को जा रहे थे तभी पुलिस ने स्कूटी सहित गठरी पकड़ ली. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी शव को ठिकाने लगाने दातागंज रोड पर देर रात रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस गश्त कर रही थी. पुलिस की गश्त को देखकर हत्यारों ने स्कूटी को भगा दिया. यह देख पुलिस को शक हुआ और तभी भगाते समय स्कूटी फिसल गई. पुलिस ने जब पूछताछ की तो हत्यारों को पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्याकांड को अंजाम देने वालो पकड़ लिया है. पुलिस इस हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद जल्द खुलासा करेगी.
Location :Budaun,Budaun,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 18:35 ISThomeuttar-pradeshशख्स ने की 2 शादियां, दोनों से हुए अलग-अलग बेटे, जमीन बंटवारे की आई बात, तो…

Source link