Shivpal yadav alliance with sp akhilesh yadav next cm in assembly elections 2022 nodelsp – भतीजे के प्रति नरम हुए चाचा शिवपाल कानपुर में बोले

admin

Shivpal yadav alliance with sp akhilesh yadav next cm in assembly elections 2022 nodelsp - भतीजे के प्रति नरम हुए चाचा शिवपाल कानपुर में बोले



कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं तो राज्य का सियासी मिजाज भी उसी तरह से बदलता हुआ दिख रहा है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर नरमी के संकेत देने शुरू कर दिए हैं. शिवपाल यादव ने कानपुर में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है. आने वाले चुनाव में बीजेपी की हार होनी तय है. इसके साथ ही 2022 में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. हम समाजवादी पार्टी से गठबंधन को तैयार हैं.
शिवपाल सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से यूपी में गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव पर बयानों के तीखे तीर छोड़ रहे थे. लेकिन अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं उनके बयानों में नरमी के साथ गठबंधन की संभावनाओं का स्पेस खुल रहा है. रविवार को पार्टी की सामाजिक परिवर्तन यात्रा कानपुर पहुंची. कानपुर में शिवपाल ने सपा से गठबंधन को लेकर संकेत भी दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रसपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहे, इसी को लेकर वह सपा से गठबंधन को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें : शामली में जयंत चौधरी का वादा – RLD सत्ता में आई तो 1 करोड़ को रोजगार, गन्ने का मूल्य डेढ़ गुना ज्यादा
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कई सीटों पर उनके प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं. इसलिए उनकी पार्टी के जिताऊ उम्मीदवारों को गठबंधन से टिकट मिलना चाहिए. शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है, ऐसे में उनके प्रत्याशियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश प्रदेश की सभी सेक्युलर पार्टियों को एक मंच पर लाने की है. अखिलेश यादव उसकी अगुवाई करें. यदि यूपी में सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो इसका फायदा मिलेगा और बीजेपी को असानी से सत्ता से हटाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर: BJP पर गरजे अखिलेश यादव, बोले- बुलडोजर नहीं, ‘लैपटॉप’ लेकर आओ!
शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी की कई विधानसभा ओं में मजबूत हो गई है. विधानसभा चुनाव 2022 में प्रसपा किंग मेकर की भूमिका में होगी. बगैर प्रसपा के सहयोग के किसी भी पार्टी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. शिवपाल ने कहा कि 23 नवंबर को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.
बीजेपी पर दिखे हमलावर
उन्नाव में सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों से जो वादे किए गए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. काला धन का पैसा किसी के खाते में वापस आया हो तो बताइये.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link