shivam dube reaction on chances of playing in t20 world cup for indian cricket team ipl t20 world cup | Shivam Dube: ‘IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को…’, T20 वर्ल्ड में मौका मिलने पर बोले शिवम दुबे

admin

shivam dube reaction on chances of playing in t20 world cup for indian cricket team ipl t20 world cup | Shivam Dube: 'IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को...', T20 वर्ल्ड में मौका मिलने पर बोले शिवम दुबे



Shivam Dube on T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर बयान दिया है. दुबे ने भारतीय टीम की तैयारियों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की महत्वपूर्ण भूमिका बताई है. बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ने केवल चार T20 मैच खेले हैं. जून में वर्ल्ड कप आयोजन से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में दो और मैच खेले जाने हैं. 
दूसरे T20I से बोले दुबे   
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले कहा, ‘यह (IPL) हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि केवल दो T20 इंटरनेशनल मैच बचे हैं. आईपीएल (IPL) एक बड़ा मंच है और आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको नेशनल टीम में जगह बनाने का मौका मिलता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘टीम की योजना और संयोजन पर काम हो रहा है. हम जितना अधिक T20 खेलेंगे, उतना ही इसे बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.’  
खुद के वर्ल्ड कप खेलने पर कही ये बात 
दुबे खुद भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और अपना ध्यान आने वाले मैचों पर दे रहे है. उन्होंने कहा, ‘टीम में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य वर्ल्ड कप खेलना होता है. मेरे मन में वर्ल्ड कप खेलना निश्चित रूप से है, लेकिन यह अभी बहुत दूर है. अभी, मेरा लक्ष्य कल(14 जनवरी) के मैच में अच्छा करना है.’ 
पहले मैच में किया था ऑलराउंडर प्रदर्शन  
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में हुए सीरीज के पहले मैच में शिवम दुबे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस पर कहा, ‘पिछले मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन था और अब अगले मैच में उससे भी बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य है.’ दुबे को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने नौ रन देकर एक विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्ले से 40 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी खेली थी और टीम को चौका लगाकर जीत दिलाई थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link