Indian Cricket Team: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अभी 2 मैच बचे हुए हैं. दो खिलाड़ी इस स्क्वॉड में ऐसे रहे हैं, जिन्हें अभी तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है. अब मसला यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बचे हुए मैचों में प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा या यह बेंच पर बैठे-बैठे ही पूरी सीरीज निकाल देंगे. शुरुआती दो मैच भारत ने अपने नाम किए थे. वहीं, तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के दम पर वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी.
चौथा मैच जीतने उतरेगी सूर्या की सेना5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 1 दिसंबर यानी आज ही होना है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. एक मैच और जीतते ही टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की अजीत बढ़त बना लेगी. हालांकि, टीम को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती है तेज गेंदबाजों की. इस सीरीज में टीम इंडिया के पेसर्स ने काफी रन लुटाए हैं.
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
जितेश शर्मा और शिवम दुबे को अभी तक खेले गए सीरीज के तीनों मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा आईपीएल 2023 में उभरकर सामने आए थे. जितेश को एशियन गेम्स 2023 में खेलने का मौका मिला था. वहीं, शिवम दुबे 18 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके हैं. इस मैचों में वह 152 रन बना सके. वह आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इन 2 खिलाड़ियों को बचे दो मैचों में मौका मिलता हैं या नहीं.
भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.