Sports

Shivam Dube breaks the record of MS Dhoni of hitting most sixes by a CSK player in a IPL season CSK vs DC | IPL 2023: शिवम दुबे ने नाम किया आईपीएल का ये बड़ा रिकॉर्ड, धोनी को भी चुटकियों में छोड़ा पीछे



Shivam Dubey Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 67वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इसी के साथ CSK प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शिवम दुबे ने धोनी को छोड़ा पीछेदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में शिवम दुबे ने 9 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली. हालांकि, वह आउट हो गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. दुबे ने इस पारी में 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही उनके इस सीजन में 33 छक्के हो गए हैं. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने साल 2018 में 30 छक्के लगाए थे. सीएसके के लिए एक ही सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में अब शिवम चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई
इस मैच में टॉस कप्तान धोनी ने जीता और CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़(79) और डेवोन कॉनवे(87) की शानदार पारियों के साथ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 146 रन बनाने में ही कामयाब हो सके. इस तरह चेन्नई ने ये मैच 77 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरी टीम बन गई है.
ऋतुराज-कॉनवे की तूफानी पारियां
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. डेवोन कॉनवे-ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 जबरदस्त छक्के देखने मिले. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अच्छे शॉटस लगाए, लेकिन वह 22 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए. शतक की ओर बढ़ रहे कॉनवे भी 87 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद एमएस धोनी(5) और रवींद्र जडेजा(20) रन बनाकर नाबाद लौटे. 



Source link

You Missed

Supreme Court issues notices to Centre, TN and Kerala to examine safety of Mullaperiyar dam
Top StoriesOct 14, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र, तमिलनाडु और केरल को मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा की जांच करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुल्लापेरियर बांध की सुरक्षा और संरचनात्मक स्थिरता के बारे में चिंताओं…

Celebrity hairstylist Jawed Habib claims to be unwell after being booked in multi-crore fraud
Top StoriesOct 14, 2025

प्रसिद्ध शैलीकर्ता जवेद हबीब ने कई करोड़ रुपये के धोखाधड़ी में गिरफ्तार होने के बाद बीमार होने का दावा किया है

संबल के एसपी कृष्ण कुमार विष्णोई के अनुसार, निवेशकों से प्रत्येक को 5-7 लाख रुपये का निवेश करने…

Scroll to Top