shikhar dhawan showed generosity on the cricket field video won the hearts of fans | क्रिकेट मैदान पर ‘गब्बर’ ने यूं दिखाई दरियादिली, शिखर धवन के वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल

admin

shikhar dhawan showed generosity on the cricket field video won the hearts of fans | क्रिकेट मैदान पर 'गब्बर' ने यूं दिखाई दरियादिली, शिखर धवन के वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल



Shikhar Dhawan Viral Video: ‘गब्बर’ नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन क्रिकेट मैदान में हों या बाहर, अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए कई बार ऐसे मौके आए, जब उन्होंने मैदान पर अपने अच्छे व्यव्हार से फैंस का दिल बना दिया. अब उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में है. उनकी क्रिकेट ग्राउंड पर दिखाई गई दरियादिली के फैंस एक बार फिर मुरीद हो गए.
गब्बर का ये वीडियो वायरल
शिखर धवन ने सूरत में बिग क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल के दौरान गेंद से चोटिल हुए एक दर्शक का कुछ इस अंदाज में हाल-चाल जाना, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, घटना तब हुई जब दाएं हाथ के एक बल्लेबाज ने गेंद को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाने के लिए मारा और गेंद सीधा फैन को जा लगी. फील्डिंग कर रहे धवन उस दर्शक का हालचाल लेने के लिए स्टैंड्स में पहुंच गए. उन्होंने उस शख्स के लिए पानी की एक बोतल फेंकी और उससे बात की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है.

इसी साल अगस्त में धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. इसके बाद से शिखर धवन का यह दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट है. उन्होंने हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग में कर्णाली याक्स के लिए चार मैचों में हिस्सा लिया.
धवन बिग क्रिकेट लीग में शामिल हुए जो स्थानीय प्रतिभाओं की जरूरतों को पूरा करने का वादा करती है, जिसमें कुछ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. धवन ने टूर्नामेंट की शुरुआत सदर्न स्पार्टन्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर की. उन्होंने 198.02 की शानदार स्ट्राइक रेट से 5 पारियों में 301 रन बनाए. उनकी टीम दूसरे सेमीफाइनल में सदर्न स्पार्टन्स से हार गई.



Source link