Shikhar Dhawan Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार(18 मई) को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को इस जीत से कुछ फायदा नहीं होने वाला क्योंकि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. इस मैच में शिखर धवन ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, जो कोई खिलाड़ी नहीं करना चाहेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धवन ने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्डपंजाब किंग्स की इस सीजन में कप्तानी कर रहे शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके साथ ही वह बतौर ओपनर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. धवन ओपनिंग करते हुए 10 बार 0 पर आउट हुए हैं. धवन ने इस मामले में अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर की बराबरी कर ली. यह दोनों खिलाड़ी भी 10 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं, जबकि सबसे ज्यादा 11 बार पार्थिव पटेल डक का शिकार हुए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच
धर्मशाला में खेले गए आईपीएल-2023 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ पंजाब किंग्स टीम आईपीएल-2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद पंजाब टीम 8 विकेट पर 198 रन बनाने में भी कामयाब हो सकी.
पंजाब की बढ़ीं मुश्किलें
पंजाब किंग्स की इस हार के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली ये टीम अब 10 टीमों की तालिका में 8वें नंबर पर है, पंजाब के 12 अंक हैं. दिल्ली के 13 मैचों में 5वीं जीत दर्ज करने के बाद 10 अंक हो गए हैं. पंजाब के पास अभी एक मैच और है लेकिन उसे जीतने के बाद भी ये टीम दूसरे परिणामों पर निर्भर रहेगी.