shikhar dhawan instagram reel dance Ravindra Jadeja gave advice to marry responsibility will improve| Shikhar Dhawan: ‘इसकी शादी करवाओ, जिम्मेदारी आएगी सुधर जाएगा’, धवन के डांस करते ही रवींद्र जडेजा ने दी ये सलाह

admin

Share



Ravindra Jadeja On Shikhar Dhawan: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह नहीं मिली है. वहीं, धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. अब इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा ने धवन की शादी करवाने की बात की है. 
Ravindra Jadeja ने दी ये सलाह 
भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) स्ट्रेचर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके घुटने में पट्टी बंधी हुई है. शिखर धवन बार-बार डांस करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं, तो रवींद्र जडेजा झुंझलाते हुए कहते हैं, कि इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा. जडेजा ने 1981 में आई फिल्म बुलंदी का डॉयलॉग बोला है. 

Shikhar Dhawan ने दिया ये जवाब 
वीडियो शेयर करने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कैप्शन में लिखा है कि नहीं-नहीं अभी नहीं, थोड़ा करो इंतजार. धवन सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं. शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे कप्तानी भी संभाल सकते हैं. 
 10 साल बड़ी लड़की से की थी शादी 
शिखर धवन ने साल 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है. आयशा पहले ही तलाकशुदा थीं, लेकिन धवन के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों ही साल 2021 में तलाक ले लिया. आयशा मुखर्जी को पहली शादी से दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम लिया और रिया हैं. 
धवन-जडेजा दोनों बाहर 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को ही जगह नहीं मिली है. लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा भारत के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में हिट साबित होते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link