Shikhar Dhawan complete 12000 runs in list a cricket ind vs nz 1st odi match | IND vs NZ: कप्तान धवन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट-धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल

admin

Share



Shikhar Dhawan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सीरीज के पहले मैच में कप्तानी पारी खेली. उनकी ये पारी कई माइनों में खास दी. वह इस पारी के बाद विराट कोहली, एम एस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं. 
शिखर धवन की कप्तानी पारी 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. इस पारी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 13 चौके जड़े. शिखर धवन इस पारी के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12000 रन भी पूरे किए. 
इस खास क्लब में हुए शामिल 
लिस्ट ए क्रिकेट में 12000 रन बनाने का कारनामा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे भारतीय बल्लेबाज ही कर सके हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ये खास उपलब्धि सिर्फ 297 मैचों में हासिल की, हालांकि विराट कोहली 242 पारियों में ही ये कारनामा कर दिखाया था. 
गिल के साथ मिलकर बनाए 124 रन 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ इस मैच में शुभमन गिल (Shubham Gill) ने पारी की शुरुआत की थी. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच एक बार फिर शतकीय पारी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी ही. शुभमन गिल (Shubham Gill) भी 65 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाने में कामयाब रहे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link