Shikhar Dhawan Statement: पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारते ही आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंजाब के कप्तान निराश दिखाई दिए और उन्होंने इस हार के बाद बड़ा बयान दे दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार के बाद शिखर धवन ने दिया ये बयानहार के बाद शिखर धवन ने कहा कि हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए थे, लेकिन करन, जितेश और शाहरुख ने मैच में वापसी कराई. हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन फील्डिंग में हमसे कई सारी गलतियां हुईं. हमें कैच छोड़ना सबसे ज्यादा भारी पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे हिसाब से इस पिच पर 200 रन का स्कोर अच्छा था. हम और अच्छा कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा.
राजस्थान ने दर्ज की जीत
पंजाब किंग्स टीम का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर हार से समाप्त हो गया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से मात दी. पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
देवदत्त-यशस्वी की शानदार पारियां
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को पहला झटका 12 के स्कोर पर लगा, जब जोस बटलर (0) को कागिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप की. देवदत्त को अर्शदीप ने हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया. उन्होंने 30 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 51 रन का योगदान दिया. राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी ने 50 रन बनाए.