झांसी. शहर और बस्तियों की संकरी गलियों में आग लगने की सामान्य घटनाओं पर काबू पाने के लिए योगी सरकार दमकल के बेड़े में फायर बाइक की संख्या बढ़ा रही है. झांसी में दमकल के बेड़े में दो नई फायर बाइकें शामिल हुई हैं, जो तंग गलियों में पहुंचने के लिए कारगर साबित होंगी. दमकल विभाग की यह बाइक खास तरह से डिजाइन की गई है और इसमें पानी के साथ ही पाइप की भी व्यवस्था है.अग्निशमन विभाग ने झांसी को दो नए फायर बाइक दिए हैं, जबकि एक फायर बाइक पहले से मौजूद है. अग्निशमन विभाग के सम्बंधित कर्मचारियों को इसे ऑपरेट करने के लिए खास रूप से प्रशिक्षित किया गया है. दमकल विभाग के अफसरों के अनुसार उपयोगिता और आवश्यकतानुसार आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.यहां किया गया तैनातमुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि एक गाड़ी सीपरी बाजार में रहेगी और एक गाड़ी मुख्य ऑफिस में रहेगी. गली-मोहल्लों में आग लगने की छोटी घटनाओं पर तुरंत पहुंचकर कवर करेगी. इसमें 40 लीटर पानी रहेगा और इसका पाइप 15 मीटर का है. अभी दो नई गाड़ियां आई हैं. एक गाड़ी पहले से है, जिसे मऊरानीपुर भेज दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 19:43 IST