सहेली को बार-बार घर बुलाती थी महिला, दोनों घुसी रहती थी कमरे में, पति ने खोला दरवाजा, मंजर देख फटी रह गई आंखें – husband return home went to wife room who married to Girl in temple bareilly scream painfully fled away weeping bitterly know what happened

admin

सहेली को बार-बार घर बुलाती थी महिला, दोनों घुसी रहती थी कमरे में, पति ने खोला दरवाजा, मंजर देख फटी रह गई आंखें - husband return home went to wife room who married to Girl in temple bareilly scream painfully fled away weeping bitterly know what happened

Last Updated:March 07, 2025, 20:53 ISTBareilly News : यूपी के बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की रहने वाली स्वाति घर पर ही सिलाई की दुकान खोले थे. स्वाति को घर पर सिलाई सीखने आने वाली लड़की से प्यार हो गया. दोनों ने मंदिर में चुपके …और पढ़ेंबरेली में सहेली से मंदिर में चुपके से शादी रचाने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई…बरेली. बरेली में शादीशुदा महिला को सहेली से प्यार हो गया. दोनों ने मंदिर में चुपके से शादी रचा ली. पति को जब रिश्ते की भनक लगी तो उसने विरोध किया. पत्नी ने भी दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ‘तुम दूसरी शादी कर लो. मैं तो अपनी सहेली के साथ रहूंगी.’ गुरुवार शाम पति को घर में महिला की लाश मिली. पति ने पत्नी की सहेली के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है.

बंजरिया गांव निवासी राजकुमार सिंह की शादी 9 साल पहले स्वाति से हुई थी. राजकुमार खेती किसानी का काम करता है. पत्नी स्वाति घर पर रहकर सिलाई करती थी. करीब डेढ़ साल से एक लड़की सिलाई सीखने आई. जल्द ही वह स्वाति से घुल-मिल गई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों साथ में रील बनाती थीं. घूमने जाती थीं. राजकुमार की बेटी उसे बुआ कहकर बुलाती थी.

स्वाति अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने सिलाई करना भी बंद कर दिया. घर के काम छोड़ दिए. वह हर हाल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती थी. पति ने स्वाति को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. राजकुमार का कहना है कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड के घर गया था लेकिन उसके परिवार ने लड़की को समझाने की बजाय, मुझे ही धमकाया.

‘तलाक’ के बाद पत्नी ने लगाया फोन, प्यार से बोली – ‘रात में तुम…’ खुशी-खुशी पहुंचा पति, फिर जो हुआ

गुरुवार शाम खेत से काम पर लौटने के बाद जब राजकुमार घर लौटा तो बेटी कमरे के बाहर खेल रही थी. पत्नी को खोजते हुए पति अंदर गया और सिलाई वाले कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए. स्वाति का शव कमरे में था.

रोजा न रखने पर मोहम्मद शमी के भाई ने दिया जवाब, कहा- ‘यह सही नहीं, इस्लाम का गुनाहगार कोई…’

राजकुमार का कहना है, ‘मेरी 8 साल की बेटी भी अपनी मां से बोलती थी कि मम्मी बुआ के पास न जाओ. पापा के साथ रहो. पत्नी के बदलते व्यवहार से मैं बहुत परेशान था. वह मुझे दूसरी शादी करने के लिए कहती थी. वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. वह मेरा घर भी नहीं छोड़ना चाहती थी. बच्ची की जिम्मेदारी संभालने से साफ इनकार करती थी.’ इधर, स्वाति के पिता ने कहा कि हमने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में जाकर शादी भी कर ली.

शीशगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 19:23 ISThomeuttar-pradeshमहिला ने सहेली से रचाई शादी, लौटी कमरे में, दरवाजा खोलते ही पति हुआ बेहोश!

Source link