India vs England Women Under-19 World Cup: भारत महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ट्रॉफी जीतकर टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा को बेहतरीन तोहफा दिया है. भारतीय प्लेयर्स ने मैच में शानदार खेल दिखाया. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड टीम टिक ही नहीं सकी. मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
शेफाली वर्मा ने दिया बयान
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने कहा, ‘जिस तरह से सभी लड़कियों ने प्रदर्शन कर एक-दूसरे का समर्थन किया. यह बहुत खुशी की बात है और अविश्वसनीय एहसास है जिस तरह से वे हर दिन हमें समर्थन दे रहे थे और हमें बता रहे थे कि हम यहां कप जीतने के लिए आए हैं और उनकी वजह से हम यहां हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.’ ये सब बोलते समय शेफाली वर्मा बहुत ही भावुक नजर आईं.
emotional shafali Verma after winning the final #U19T20WorldCup #indvseng pic.twitter.com/U8G7K1U43j
— sameer khan(@Mohamma79230816) January 29, 2023
इस प्लेयर की तारीफ की
शेफाली वर्मा ने कहा, ‘मुझे यह बेहतरीन टीम देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद और कप जीतने के लिए वास्तव में खुश हूं. टूर्नामेंट में श्वेता सहरावत शानदार रही हैं और उन्होंने सभी योजनाओं का पालन किया है. केवल वह ही नहीं, अर्चना, सौम्या और बाकी खिलाड़ी समेत सभी अविश्वसनीय रहे हैं.’
टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर हैं निगाहें
पहले अंडर19 महिला टी20 विश्व कप की पहली विजेता कप्तान बनने के बावजूद शेफाली अभी भी नहीं रुकने वाली हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या अंडर19 विश्व कप एकमात्र बड़ी ट्रॉफी है, जिसे वह इस साल उठाने जा रही हैं, तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप की ओर भी इशारा किया.
लंबे समय था इस दिन का इंतजार
उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी. हमारे दिमाग में एक योजना थी और शुक्र है कि हमने जो योजना बनाई थी, उस पर अमल किया. स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा समर्थन किया. हमने 2 मैच खेले हैं और यहां होने वाले सभी मैच देखे हैं और मुझे पता था कि कहां गेंदबाजी करनी है.’
तीन साल पहले शेफाली को अपने साथियों द्वारा सांत्वना दी गई थी, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2020 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 185 रनों का पीछा करते हुए भारत को 99 रनों पर समेट दिया गया था. अब, 2023 में पोचेफस्ट्रूम में मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह के दौरान खुशी के आंसुओं के साथ वह और भारतीय महिला क्रिकेट वास्तव में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link