शीतलहर की चपेट में बस्ती, प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया, जानें कब खुलेंगे स्कूल

admin

शीतलहर की चपेट में बस्ती, प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया, जानें कब खुलेंगे स्कूल



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. कई राज्‍यों में बढ़ते कोहरे और ठंड को देखते हुए स्‍कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है. कुछ राज्‍यों में स्‍कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बस्ती में भी ठंड का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. इस स्थिति को देखते देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 9 जनवरी तक जनपद के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

बता दें कि यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा. इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय 3 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, इस आदेश का पालन न करनेवाले विद्यालयों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

स्कूल को बंद रखने का आदेश

अभी तक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से बस्ती के सभी विद्यालयों की समय सारणी बदली गई थी, ताकि इस भीषण शीतलहर में छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत न हो. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी की ओर से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इससे अभिभावकों को काफी राहत मिली है. लंबे वक्त से अभिभावक स्कूलों में छुट्टी होने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

तापमान में हो रही गिरावट

बस्ती में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. बस्ती में पिछले 4 दिनों से लगातार शीतलहर जारी है. सूर्य देवता के दर्शन भी दुर्लभ हो गए हैं. साथ ही ठंड हवाओं ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है. यहां पारा लगातार लुढ़क रहा है. बस्ती में लगातार शीतलहर की वजह से घना कोहरा बना हुआ है. आलम यह है कि बस्ती में घने कोहरे की वजह से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Cold wave, School closed, UP cold waveFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 22:00 IST



Source link