निखिल त्यागी/सहारनपुर. गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. पूर्व में भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर काम के कारण रेलवे विभाग द्वारा रेलगाड़ियों को रद्द किया गया था. एक बार फिर से सितंबर माह में गोरखपुर से सहारनपुर के रास्ते पंजाब, हरियाणा व जम्मू को जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया जाएगा.
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों को विभाग द्वारा रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिससे सितंबर माह में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. गोरखपुर से हरियाणा, पंजाब व जम्मू को जाने वाली ट्रेन गोरखपुर कैंट स्टेशन पर चल रहे काम के कारण रद्द रहेंगी. पूर्व में भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते सहारनपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है.
यह रेलगाड़िया रहेंगी निरस्त12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 3 सितंबर15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस 4 सितंबर15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस 6 सितंबर15211 दरभंगा-अमृतसर जन नायक एक्सप्रेस अप-डाउन में 5 सितंबर15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 3 सितंबर15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 4 सितंबर14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 3 व 5 सितंबर14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 4 और 6 सितंबर14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 व 5 सितंबर14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 4 सितंबर
.Tags: Local18, Saharanpur news, Train newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 21:26 IST
Source link