निखिल त्यागी/सहारनपुर. यूपी के हर जिले में उचित दर की 75 मॉडल दुकानों का निर्माण किया जाएगा. योजना के मुताबिक उचित दर की दुकानों से आर्थिक आय बढ़ाने के लिए जन सुविधा केंद्र, जनरल स्टोर, विभिन्न प्रकार के बिल जमा करने की व्यवस्था, ई-स्टाम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम, पांच किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर सहित राशन वितरण किया जाएगा. यह मॉडल योजना बरेली मॉडल के नाम से प्रचलित है, क्योंकि शासन द्वारा बरेली मंडल में इस योजना को लागू किया गया था.
सहारनपुर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान सार्वजनिक स्थान पर संचालित करने की दिशा में काम किया जाएगा. कहा कि शासन की मंशानुसार राशन की दुकान पर किसी एक व्यक्ति का स्वामित्व एवं एकाधिकार नहीं होगा और पारदर्शिता के साथ आम आदमी को राशन वितरण होगा.
ग्राहकों को राशन के अलावा विभिन्न सुविधाएं मिलेंगीडीएम ने बताया कि मॉडल उचित दर की दुकान करीब 500 वर्ग फुट में बनाई जाएगी. जिसके लिए उपयुक्त जगह चिन्हित की जाएगी. कहा कि उक्त जगह पर सामान ले जाने के वाला वाहन आसानी से पहुंच जाए, यह भी ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मॉडल दुकान बनाने के लिए सुरक्षित भूमि के अलावा भूमि दान में भी ली जा सकती है.
दुकान निर्माण की राशि ग्राम पंचायत व निकाय करेंगे वहनजिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उचित दर की मॉडल दुकानों के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत भवन के करीब भूमि चिन्हित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मॉडल दुकान सरकारी भूमि या दान की हुई भूमि पर ही बनाई जाएगी. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि दुकान को बरेली मंडल में अपनाए गए मॉड्यूल के आधार पर बनाया जाएगा. करीब 500 वर्ग फ़ीट में बनने वाली उचित दर की मॉडल दुकान में सीएससी एवं दुकान के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे. इस दुकान निर्माण लागत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए निर्धारित की गई है, इस राशि को मनरेगा व निकाय द्वारा अपने आर्थिक स्रोतों से खर्च किया जाएगा.
.Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 20:48 IST
Source link