सहारनपुर की 3 बेटियों का यूपी की रणजी टीम में चयन, एक बनी कोच तो दो खेलेंगी मैच

admin

सहारनपुर की 3 बेटियों का यूपी की रणजी टीम में चयन, एक बनी कोच तो दो खेलेंगी मैच



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर के लड़के व लड़कियां खेल के क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं. खेल के प्रत्येक क्षेत्र में जिले की एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभाएं निकल कर आ रही हैं. अब सहारनपुर की दो बेटियों का रणजी टीम में चयन हुआ है. वहीं, एक सीनियर महिला खिलाड़ी का चयन रणजी में कोच के तौर पर हुआ है.

सहारनपुर के युवा खिलाड़ियों ने एशियाई गेम्स में पदक जीतकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया. अब जनपद से दो बेटियों का उत्तर प्रदेश सीनियर महिला रणजी क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. वहीं एक सीनियर महिला खिलाड़ी को रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. एसडीसीए के चेयरमैन मो. अकरम ने बताया की उत्तर प्रदेश सीनियर महिला रणजी टीम में सहारनपुर के नानौता की शशि माथुर और सरसावा क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी निशु चौधरी रणजी टीम में चयनित हुई हैं.

आगे बताया कि जनपद की ही सीनियर खिलाड़ी भावना तोमर को यूपीसीए द्वारा चयनित करने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम का कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिले की तीन बेटियों का प्रदेश स्तर पर चयन होने पर खुशी जाहिर की.

अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शन करेंगी खिलाड़ीचेयरमैन ने बताया कि यूपी सीनियर महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खेल जाएगा. इसके अलावा वडोदरा में खेले जाने वाले टी-20 मैच लीग के तहत पहला मैच सौराष्ट्र के साथ होगा. बताया कि लीग मैच के बाद नॉकआउट दौर के मैच बड़ौदा में खेले जाएंगे. आशा जताई कि रणजी टीम में चयनित जिले की बेटियां खेल के दौरान अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शन करेंगी.

महिला क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावाएसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा कि सहारनपुर में महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने जनपद की पूर्व रणजी खिलाड़ी और कोच भावना तोमर को यूपीसीए द्वारा रणजी टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दी.
.Tags: Local18, Ranji cricket, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 24:10 IST



Source link