सहारनपुर का मंगल बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों की हालत खराब

admin

सहारनपुर का मंगल बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों की हालत खराब

Last Updated:April 03, 2025, 14:19 ISTSaharanpur News: सहारनपुर का मंगल बाजार नेहरू मार्केट से मेला गुघाल स्थल पर शिफ्ट होने के बाद खाली पड़ा है. दुकानदारों की बिक्री घटकर 15-20 प्रतिशत रह गई है और कर्ज में डूबे हैं.X

मंगल बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों को घर चलना हो गया मुश्किलहाइलाइट्ससहारनपुर का मंगल बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों की हालत खराब.दुकानदारों की बिक्री में भारी गिरावट, कर्ज चुकाना मुश्किल.नेहरू मार्केट में वापस शिफ्ट करने की मांग.

अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर का सबसे बड़ा मंगल बाजार जो कि नेहरू मार्केट से मेला गुघाल स्थल पर शिफ्ट किया गया है. लेकिन अब उस मंगल बाजार के ताजा हालात क्या हैं आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. आपको बता दें कि नगर निगम शहीद गंज, लोहानी सराय, नेहरू मार्केट, रायवाला क्षेत्र में कई दशकों से लग रहे मंगल बाजार को मेला गुघाल स्थल पर जनवरी महीने में शिफ्ट कराया गया था. इस बाजार को लगभग 50 साल से सहारनपुर के नेहरू मार्केट यानी कि मेन बाजार के बीचो-बीच यह बाजार लगता रहा था और यहां पर अपनी छोटी-छोटी फड़ लगाकर लोग एक अच्छा मुनाफा कमा रहे थे. साथ ही लोगों को भी मंगल बाजार में पहुंचकर सामान खरीदना आसान था. लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत शहर के बड़े मंगल बाजार को मेला गुघाल पर शिफ्ट करने के बाद इस मंगल बाजार के हालात ही बदल गए. जहां इस मंगल बाजार में पांव रखने तक की जगह नहीं हुआ करती थी आज यह मंगल बाजार पूरी तरीके से खाली पड़ा है और यहां के दुकानदार खाली हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर अपनी दुकान लगाई थी लेकिन आज उस कर्ज को चुकाने के लिए पैसे तक नहीं है घर चलाना तो दूर की बात. जहां पुराने मंगल बाजार में उनकी दुकानदारी कई हजारों में हुआ करती थी आज बोहनी होना भी मुश्किल हो गया है.

मंगल बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों को घर चलना हो गया मुश्किल

मंगल बाजार में दुकान लगा रहे लक्की गुम्बर, आनंद सैनी, मनोज ठकराल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 20 से 25 साल से लगातार वह नेहरू मार्केट में लग रहे मंगल बाजार में अपनी दुकानें लगाते आ रहे थे. लेकिन जब से यह बाजार शिफ्ट हुआ है और कर्जदार हो गए हैं  जबकि यहां पर बाजार शिफ्ट में मात्र 3 महीने हुए हैं. जबकि पुराने बाजार में उनके घर की रोजी-रोटी अच्छी चल रही थी अब रोजी-रोटी के भी लाले पड़े हैं मंगल बाजार में दुकान लगा रहे दुकानदारों का कहना है की भीड़ तो काफी है लेकिन इतना माल बिकता नहीं उससे ज्यादा चोरी हो जाता है. जबकि पुराने बाजार में व्यापारी सुरक्षित थे और उनका काम भी अच्छा चल रहा था जहां पहले ₹15000 की सेल कर लिया करते थे अब वह घटकर 3 से ₹4000 पर आ गई है. साथ ही कुछ दुकानदारों का कहना है कि उनके सेल घटकर 15 से 20 परसेंट पर पहुंच गई. कुछ दुकानदारों का कहना है कि उनके इस बाजार को वापस नेहरू मार्केट में भिजवाओ यहां पर रोजी-रोटी कमाना भारी हो रहा है. साथ ही जेब से खर्च कर घर लौट रहे हैं कामना तो दूर की बात.
Location :Saharanpur,Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 14:19 ISThomeuttar-pradeshUP के इस बाजार में कभी पांव रखने की नहीं होती थी जगह, आज पसरा है सन्नाटा

Source link