shardul thakur lost the purple cap in just 24 hours 20 year old deadly bowler noor ahmad new topper csk vs rcb | IPL 2025: शार्दुल ठाकुर से 24 घंटे में ही छिन गई पर्पल कैप, 20 साल के घातक बॉलर का करिश्मा

admin

shardul thakur lost the purple cap in just 24 hours 20 year old deadly bowler noor ahmad new topper csk vs rcb | IPL 2025: शार्दुल ठाकुर से 24 घंटे में ही छिन गई पर्पल कैप, 20 साल के घातक बॉलर का करिश्मा



IPL Purple Cap: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 के 7वें मैच के दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने पर्पल कैप पहनी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उनसे यह कैप 20 साल के एक स्टार ने छीन ली और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. दरअसल, सीजन का 8वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इसी मैच में ही 20 साल के एक घातक गेंदबाज ने शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया और पर्पल कैप जीतने की रेस में टॉप पर पहुंच गया.
20 साल के बॉलर का करिश्मा
जिस गेंदबाज ने 24 घंटे के अंदर शार्दुल ठाकुर से पर्पल कैप छीनी है वो और कोई नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद हैं, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. नूर अहमद ने पहले मैच में चार विकेट झटके थे और आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उनके दो मैचों में कुल 7 विकेट हो गए, जिससे वह शार्दुल ठाकुर (6 विकेट) को पीछे छोड़कर पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे ऊपर पहुंच गए. नूर ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी दिखाई.
सबसे ऊपर नूर अहमद, टॉप-5 में कौन-कौन?
नूर अहमद – 7 विकेटशार्दुल ठाकुर – 6 विकेटजोश हेजलवुड – 4 विकेटखलील अहमद – 4 विकेटक्रुणाल पांड्या – 3 विकेट
नूर की फिरकी में फंसे विस्फोटक बल्लेबाज
नूर अहमद ने आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी फिरकी के जादू से विराट कोहली भी नहीं बच पाए. विकेट की तलाश कर रही चेन्नई की टीम को पहली सफलता नूर ने ही दिलाई, जब खतरनाक फिल साल्ट को धोनी से स्टंप आउट कराया. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया. तीसरा विकेट उन्होंने इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लिया. नूर ने चार ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
चेन्नई ने खड़ा किया 196 रन का स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 51 रन बनाए, जबकि फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन का योगदान दिया. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.



Source link