Shardul Thakur For Aman Khan With Kolkata Knight Riders Delhi Capitals Trade IPL 2023 Auction retention | IPL 2023: KKR टीम में हुई इस घातक ऑलराउंडर की एंट्री, नाम से ही थर-थर कापेंगी विरोधी टीमें!

admin

Share



IPL 2023 Auction: T20 वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है. अब सभी की निगाहें IPL 2023 ऑक्शन पर टिकी हैं, लेकिन इससे पहले ही टीमें ट्रेड करके दूसरे खिलाड़ियों को अपने पाले में कर रही हैं. अब इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
KKR में शामिल हुआ ये प्लेयर 
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हरफनमौला अमन खान के लिए ट्रेड किया है. अमन खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के पिछले सत्र में कोलकाता की टीम के लिए डेब्यू किया था. 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था शानदार प्रदर्शन 
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दिल्ली की टीम 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 2022 सत्र में 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर चार विकेट शामिल था. उन्होंने हालांकि इस दौरान 10 रन प्रति ओवर के औसत से रन लुटाए थे. बल्ले से उन्होंने 10.81 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे. 
आयोजकों ने दिया ये बयान 
आईपीएल आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘आगामी टाटा आईपीएल 2023 के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में ट्रेड किया है. उभरते हुए ऑलराउंडर अमन खान (Aman Khan) को कोलकाता नाइट राइडर्स से दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड किया है.’ अमन खान को केकेआर ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link