shardul thakur 2 wickets in 2 balls against srh gone unsold in mega auction lsg added him as replacement | LSG vs SRH: 2 बॉल 2 विकेट! ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार, अब रिप्लेसमेंट बनकर बरपा रहा कहर, LSG की लगी लॉटरी

admin

shardul thakur 2 wickets in 2 balls against srh gone unsold in mega auction lsg added him as replacement | LSG vs SRH: 2 बॉल 2 विकेट! ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार, अब रिप्लेसमेंट बनकर बरपा रहा कहर, LSG की लगी लॉटरी



Shardul Thakur: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने तहलका मचा दिया. शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था, जिसके चलते वह अनसोल्ड रहे. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर भरोसा दिखाया और चोटिल मोहसिन खान के पूरे सीजन के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया. अब शार्दुल ठाकुर अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं.
2 गेंदों में झटके 2 विकेट
हैदराबाद के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर की शुरुआती दो गेंदों में शार्दुल ने दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी. शार्दुल ने आईपीएल 2025 के दो सबसे खूंखार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पहले उन्होंने अभिषेक शर्मा को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया और फिर अगली ही गेंद पर अपने पिछले मैच ही मैच में शतक ठोकने वाले ईशान किशन को चलता किया. ईशान खाता भी नहीं खोल पाए. शार्दुल ने अपनी इस जबरदस्त गेंदबाजी से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
LSG की लगी लॉटरी
शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम के पहले मैच में भी जबरदस्त बॉलिंग करते हुए दो विकेट चटकाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में भी शार्दुल ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने का कमाल किया था. उन्होंने इस मैच में 2 ओवर बॉलिंग की और 19 रन दिए. हालांकि, लखनऊ की टीम को इस मैच में एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने आखिरी गेंद पर मैच जीता.
ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली तक नहीं लगाई थी. वह 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल थे. हालांकि, लखनऊ ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया, जिसके बाद वह अपना जलवा दिखा रहे हैं. बता दें कि शार्दुल एक समय पर 10.75 करोड़ रुपये में बिके थे, जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 ऑक्शन में टीम से जोड़ा. हालांकि, वह दो सीजन ही दिल्ली के लिए खेले. 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन 2025 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था.



Source link