Shane Watson and Eoin Morgan Believes India strong strongest contender to winning champions trophy 2025 | भारतीय ही नहीं! दुनिया बता रही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार, दो दिग्गजों का बयान

admin

Shane Watson and Eoin Morgan Believes India strong strongest contender to winning champions trophy 2025 | भारतीय ही नहीं! दुनिया बता रही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार, दो दिग्गजों का बयान



India vs Bangladesh: कई पूर्व दिग्गज भारतीय और विदेशी क्रिकेटर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावेदार बता चुके हैं. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने जा रहा है, जहां पहला मुकाबला बांग्लादेश से होना है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस ओपनिंग मुकाबले से पहले दो दिग्गजों ने रोहित एंड कंपनी को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
दो दिग्गजों का बयान
पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन और शेन वॉटसन का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है. मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही. पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है. अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया.’ 
इस खिलाड़ी की वापसी से टीम मजबूत
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आपको मानना होगा कि खिताब जीतने और शैंपेन का स्वाद चखने से आत्मविश्वास आता है, क्योंकि अगर आप एक बार जीत गए तो आपको यकीन हो जाता है कि आप दोबारा भी जीत सकते हैं.’ वॉटसन ने कहा कि हार्दिक पांड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है. उन्होंने कहा, ‘अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है. हार्दिक पांड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है.’
‘बुमराह नहीं है लेकिन…’
उन्होंने कहा, ‘उनके पास जसप्रीत बुमराह नहीं है लेकिन बाकी टीम लगभग वही है जो वनडे विश्व कप फाइनल तक पहुंची थी.’ वाटसन ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बड़े टूर्नामेंट जीतना आता है. उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. गेंदबाजी में कुछ प्रश्नचिन्ह हैं लेकिन उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में कैसे जीत दर्ज की जाती है.’



Source link