shane warne great test record in danger r ashwin may break in ind vs ban kanpur test muttiah muralitharan | खतरे में शेन वॉर्न का सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, अश्विन के रडार पर… कानपुर में होगा ध्वस्त!

admin

shane warne great test record in danger r ashwin may break in ind vs ban kanpur test muttiah muralitharan | खतरे में शेन वॉर्न का सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, अश्विन के रडार पर... कानपुर में होगा ध्वस्त!



IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दो मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 280 रन से अपने नाम किया. इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी रोहित एंड कंपनी ने बना ली. अब भारत की नजरें दूसरा मैच नाम कर सीरीज जीतने पर हैं. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कानपुर टेस्ट मैच में शेन वॉर्न का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अभी उन्होंने इसकी बराबरी की हुई है.
अश्विन तोड़ेंगे वॉर्न का रिकॉर्ड!
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा किया. इसके बाद शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 37 बार टेस्ट मैच की एक पारी में यह कमाल किया. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शेन के इस रिकॉर्ड बराबरी की हुई है. वह भी अब तक 37 बार 5 विकेट हॉल टेस्ट मैच की एक पारी में ले चुके हैं. कानपुर टेस्ट मैच में की किसी भी एक पारी में 5 विकेट लेते ही अश्विन वॉर्न का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वह मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा बार यह कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : IND-BAN दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन-जडेजा नाम करेंगे ये कीर्तिमान
नाथन लियोन को छोड़ सकते हैं पीछे
कानपुर में 9 विकेट लेकर अश्विन, नाथन लियोन से आगे निकल सकते हैं. लियोन के नाम (129 टेस्ट में 530 विकेट), जबकि अश्विन 101 टेस्ट में 522 विकेट ले चुके हैं. फिलहाल लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर हैं और अश्विन आठवें स्थान पर हैं. मुरलीधरन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 800 विकेट इस फॉर्मेट में बनाए.
पहले मैच में खोला था पंजा
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए 6 बल्लेबाजों का शिकार किया और भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, पहली पारी में अश्विन ने 113 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को एक 300+ रन के एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया, जब भारत के 150 रन के अंदर ही टॉप-6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.



Source link