Shan Masood Marriage: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शान मसूद ने निशा खान से शादी कर ली. उन्होंने पेशावर में 20 जनवरी को शादी रचाई थी. उनकी शादी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा प्लेयर्स शामिल हुए. इनमें शाहिद अफरीदी और शादाब खान शामिल हैं. पिछले एक हफ्ते से उनके घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे. वहीं, 27 जनवरी को शादी का रिसेप्शन रखा जाएगा.
शान मसूद ने की शादी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद (Shann Msood) ने शादी और इससे पहले फोटोशूट करवाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटोज में वह और उनकी वाइफ निशा बहुत ही अच्छे लग रहे हैं. निशा लहंगे में सुंदर दिखाई दें रही हैं. एक तस्वीर में वह अपनी वाइफ को किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
Masha Allah Congratulations @shani_official bhaiAllah pak ap dono ko hamesha khush rkhy bht #ShanMasood pic.twitter.com/dgzJXPlQ5Q
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) January 20, 2023
Congratulations @shani_official bohat bohat Mubarak ho #ShanMasood pic.twitter.com/wO2gpCNmfx
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) January 21, 2023
पाकिस्तान के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
शान मसूद ने पाकिस्तान टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 28 टेस्ट मैचों में 1500 रन बनाए हैं. वहीं, 6 वनडे मैचों में 111 रन और 19 टी20 मैचों में 395 रन जड़े हैं. वह विकेट पर टिककर बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
नजम सेठी के PCB चेयरमैन और शाहिद अफरीदी के अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनने के बाद शान मसूद को तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने की मांग उठी है. हाल ही में उन्हें शादाब खान की उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link