Shamli News: गुड्डन हत्याकांड की 10 लाख में दी थी सुपारी, पुलिस ने किए ऐसे खुलासे, कांप उठे लोग

admin

Shamli News: गुड्डन हत्याकांड की 10 लाख में दी थी सुपारी, पुलिस ने किए ऐसे खुलासे, कांप उठे लोग

शामली. पुलिस ने गुड्डन हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. करीब एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के यमुना नहर पटरी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गुड्डन की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की थी. हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी थीं. इसमें शामली पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमे दो आरोपी मृतक गुड्डन के बेटे हैं.

बताया जा रहा है की मृतक के दोनों बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता गुड्डन की हत्या का षड्यंत्र रचा था. आरोपी दोनों बेटों के नाम शोभित उर्फ़ सोनू व मोहित है. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोनों ने शातिर तरीके से षड्यंत्र रचकर अपने पिता गुड्डन की हत्या कराई है. गौरतलब है कि मृतक गुड्डन शामली में बड़े होटल का संचालन करता था और इसके अलावा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था. मृतक गुड्डन की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी के तीन बेटे व दूसरी पत्नी के एक बेटा व एक बेटी है. बताया जा रहा है कि मृतक गुड्डन अब पहली पत्नी के साथ झगड़ा करता था और दूसरी पत्नी के नाम हाल फिलहाल में मृतक गुड्डन ने 3 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कर दी थी.

प्रॉपर्टी जाने के डर से अपने पिता गुड्डन की हत्या कराने की साजिश रचीइसके कारण नाराज होकर पहली पत्नी के बेटे शोभित उर्फ़ सोनू व मोहित ने प्रॉपर्टी जाने के डर से अपने पिता गुड्डन की हत्या कराने की ठान ली. दोनों ने षड्यंत्र रचा और अपने पिता के दोस्त ओमबीर के साथ मिलकर घटना को कारित करने के लिए दो शूटरों से सम्पर्क साधा और दोनों शूटरों को हत्या कराने के नाम पर 10 लाख रुपए की सुपारी दी. घटना में आरोपी दोनों बेटों का दोस्त राहुल शर्मा भी शामिल हो गया.

एक दिन पहले पहुंचे शूटर, तीन-चार गोलियां मारकर हुए फरारदोनों शूटर एक दिन पहले घटना को अंजाम देने के लिए शामली पहुँच गये थे जिन्हें आरोपी राहुल शर्मा ने अपने गत्ता फैक्ट्री पर शरण दी और सुबह दोनों शूटरों को वारदात स्थल तक साथ लेकर गया. यहां पर दोनों शूटरों ने गुड्डन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और गुड्डन काम्बोज की तीन से चार गोली मारकर हत्या कर दी और मौक़े से फरार हो गये. घटना के बाद शूटरों ने हत्या में प्रयुक्त असलहे गाँव सिंभालका के जंगलों में छिपा दिए ताकि किसी को खबर ना हो सके.

मृतक के बेटे सोनू ने उपलब्ध कराये थे असलहेआरोपी शूटर के नाम जयवीर पुत्र राजपाल व आशु उर्फ़ सौरभ पुत्र सुरेन्द्र बताये जा रहे हैं जो कि मेरठ जनपद के गाँव बटावली के रहने वाले हैं. शूटर जयवीर ने मुताबिक घटना में प्रयुक्त असलहे मृतक के बेटे सोनू ने उन्हें उपलब्ध कराये थे जिन्हें आज पुलिस ने धर दबोचा है. पूछताछ के बाद शूटर जयवीर व आशु उर्फ़ सौरभ को लेकर पुलिस हत्या में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी के लिए जंगल में लेकर पहुँची.

शूटर जयवीर ने पुलिस का सर्विस पिस्‍टल छीना और फायर किएसदर कोतवाली क्षेत्र के गाँव सिंभालका के जंगल मे शूटर ने असलहे छिपाए थे. जैसे ही पुलिस दोनों शूटरों को मौक़े पर लेकर पहुंची तो शूटर जयवीर ने होशयारी से दरोगा पवन का सर्विस पिस्टल छीन लिया और पुलिस को आतंकित करते हुए मौक़े से भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो शूटर ने पुलिस पर दारोगा की सर्विस पिस्टल से दो फायर किए जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और पुलिस मुठभेड़ मे शातिर शूटर जयवीर घायल हो गया. उसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर घायल का इलाज चल रहा है. दोनों शातिर शूटरों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल थरटी बोर व एक अवैध तमंचा बरामद कर लिया है. एसपी राम सेवक गौतम ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. साथ ही डीआईजी सहारनपुर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.
Tags: Crime News, Police investigation, Shamli news, Up crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 23:35 IST

Source link