India vs New Zealand Test Rohit Sharma: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला है. उसकी दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन शनिवार (26 अक्टूबर) को 255 रनों पर सिमट गई. उसने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई थी. अब यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस मैच को जीतने के लिए रोहित शर्मा की टीम को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.
भारत को रचना होगा इतिहास
भारत अपने घरेलू मैदान पर 300 से ज्यादा रन के टारगेट को सिर्फ एक बार ही चेज कर पाया है. 26 बार भारत को घरेलू मैदान पर 300 या उससे अधिक रन का टारगेट मिला है. भारत 14 बार हारा है और 9 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. 1 मुकाबला टाई रहा है. 2008 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था. भारत अगर पुणे में 359 रन चेज कर लेता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बना देगा. कीवी टीम के खिलाफ मैच की चौथी पारी में यह सबसे बड़ा रन चेज होगा. 1969 में वेस्टइंडीज ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 345 रन का टारगेट हासिल कर लिया था.
सस्ते में आउट हुए रोहित
न्यूजीलैंड की बैटिंग समाप्त होने के बाद जब टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रीज पर उतरे तो उन्होंने आक्रामक शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों पर 34 रन की साझेदारी कर ली थी. यशस्वी जायसवाल एक तरफ से लगातार रन बरसा रहे थे. दूसरी ओर, रोहित का बल्ला खामोश था. वह छठे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. रोहित को मिचेल सैंटनर ने विल यंग के हाथों कैच कराया.
ये भी पढ़ें: BCCI ने 5 खिलाड़ियों के साथ किया ‘अन्याय’, लायक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ सेलेक्शन
8 पारियों में 7 बार फेल
रोहित का खराब फॉर्म लगातार जारी है. वह पिछली 8 पारियों में 7 बार फेल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. रोहित ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 6 और 5 रन बनाए थे. इसके बाद कानपुर में वह 23 और 8 रन बनाकर आउट हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वह पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट हुए थे. बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन बनाए थे. अब पुण टेस्ट में वह फिर फेल हो गए. पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए तो दूसरी पारी में 8 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: धोनी IPL में खेलेंगे या नहीं? इस अपडेट से अचानक मची सनसनी, खुद माही ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चिंता
भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. उसके लिए टीम का ऐलान हो गया है. कंगारू टीम के खिलाफ रोहित से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद है. उससे पहले उन्हें मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलनी होगी. रोहित का आउट ऑफ फॉर्म होना भारत के लिए एक चिंता का विषय है. अगर वह जल्द ही फॉर्म में नहीं आते हैं तो भारत को आने वाले मुकाबलों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.