ICC Player of the Month January 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया गया है. इसके साथ ही वह ये अवॉर्ड को जीतने वाले वेस्टइंडीज के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, आयरलैंड की आक्रामक युवा बल्लेबाज एमी हंटर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन के बाद महिला वर्ग में यह खिताब जीतने में सफल रही.
गाबा के हीरो को ICC का तोहफापिछले सप्ताह खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद ICC ने जनवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा की. जोसेफ ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट का शानदार आगाज किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन सहित पांच विकेट चटकाए थे. इस दौरे के दूसरे और आखिरी टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी अहम साबित हुआ. 216 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए जोसेफ ने 68 रन पर सात विकेट झटक कर टीम को 8 रन की यादगार जीत दिलाई थी. उन्होंने इस दौरान चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था.
— ICC (@ICC) February 13, 2024
विंडीज ने सीरीज की थी बराबर
दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफल रहा. जोसेफ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही वह 2021 में शुरू हुए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब जीतने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं. जोसेफ ने आईसीसी से जारी प्रेस रिलीज में कहा, ‘वर्ल्ड लेवल पर ऐसा खिताब जीतना शानदार है. मैंने वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलने के हर पल का लुत्फ उठाया था. इसमें गाबा टेस्ट का आखिरी दिन यादगार रहा.’
महिला कैटेगरी में एमी ने जीता अवॉर्ड
आयरलैंड की धाकड़ बल्लेबाज एमी हंटर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20 इंटरनेशनल मैच में महज 66 गेंद में 101 रन की यादगार पारी खेली. इस 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसके बाद 77 और 42 रन की शानदार पारी खेलकर आयरलैंड को सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)