Shamar Joseph: वेस्टइंडीज की टीम ने लगभग 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच जीतते हुए इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज की इस जीत का श्रेय 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को जाता है जिन्होंने घायल होते हुए भी गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया है. बता दें कि वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज ने इसी के साथ में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया है.
कैरेबियाई बॉलर ने लिया ऑस्ट्रेलिया से बदलावेस्टइंडीज के 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने घायल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम का गढ़ माने जानी वाली गाबा की पिच पर 7 विकेट लेते हुए भीषण तबाही मचा दी.
(@cricketcomau) January 28, 2024