शाम होते ही विदेशी नागरिकों से गुलजार हो जाता है पीलीभीत का यह बाजार

admin

शाम होते ही विदेशी नागरिकों से गुलजार हो जाता है पीलीभीत का यह बाजार



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. नेपाल और भारत के रिश्ते पर एक कहावत काफी अधिक प्रचलित है. ऐसा कहा जाता है कि भारत नेपाल के बीच रोटी बेटी का नाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत व नेपाल के नागरिकों के बीच काफी अधिक विवाह होते हैं. वहीं कमाने खाने के लिए दोनों एक दूसरे के देशों पर निर्भर रहते हैं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सटी हुई है. कई किलोमीटर लंबी सीमा पर दोनों ही ओर दर्जनों गांव स्थित है. दोनों ही ओर के वाशिंदे अपनी दैनिक जरूरतों के लिए एक दूसरे के देशों में जाकर खरीददारी करते हैं. कई बार तो आलम यह होता है कि सीमा के नजदीक की बाजार में भारतीय नागरिकों से अधिक नेपाली नागरिक नजर आते हैं.

दरअसल सीमा पार नेपाल का बाबा थान बाजार सीमा से तकरीबन 5 किमी. दूरी पर स्थित है. ऐसे में सीमावर्ती नेपाली नागरिक राशन का सामान भारत के नौजलहा गांव की बाजार से खरीदते हैं जो कि उन्हें नजदीक पड़ता है.

यह उपकरण नेपाल में रहते हैं सस्तेवहीं भारत के नागरिक भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कॉस्मेटिक व कपड़ों की खरीददारी के लिए नेपाल की बाबा थान बाजार का रुख करते हैं. लेकिन सीमा पर सख्ती के चलते नागरिकों को केवल परिवार भर की जरूरत का समान खरीदने की अनुमति दी जाती है. दोनों ही ओर के सुरक्षा बल दिन भर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी भी करते हैं.

भारत में आते हैं मजदूरी करनेसीमावर्ती इलाकों में स्थित दर्जनों गांव में रहने वाले लोग बाजार में खरीददारी के साथ ही साथ रोजगार के लिए भी एक दूसरे के देशों का रुख करते हैं. भारत के तमाम ग्रामीण नेपाल के बाबा थान इलाके की बाजार में मजदूरी या व्यापार करने के लिए जाते हैं. वहीं सीमा पर स्थित नजदीक के नेपाली गांवों के नागरिक मजदूरी के लिए भारत के इलाकों में आते हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 20:04 IST



Source link