Shakib Al Hasan Bowling Banned: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन फिर से विवादों में हैं. इस बार वह इंग्लैंड में फंस गए. 712 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला यह ऑलराउंडर अब गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शाकिब पर प्रतिबंध की पुष्टि कर दी है. बीसीबी ने रविवार को एक बयान में कहा कि शाकिबको आईसीसी के सदस्य देशों के सभी टूर्नामेंट में बॉलिंग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसमें इंटरनेशनल मैच भी शामिल है.
जांच में नाकाम रहे शाकिब
शाकिब को ईसीबी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया था. बीसीबी ने कहा कि यह अगला कदम है. बोर्ड ने यह भी कहा कि शाकिब जल्द ही अपने गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दिलाने और निलंबन हटाने के प्रयास में एक मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में पुनर्मूल्यांकन के लिए उपस्थित होंगे. सितंबर में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान शाकिब की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था. वह इस महीने की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम में आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र, लॉफबोरो विश्वविद्यालय में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में नाकाम रहे.
क्या है आईसीसी का नियम?
अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी के नियमों के खंड 11.3 के अनुसार, जब कोई राष्ट्रीय महासंघ किसी खिलाड़ी को अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित करता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ICC द्वारा निलंबन को स्वचालित रूप से मान्यता दी जाती है. सभी राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघों द्वारा उनकी संबंधित घरेलू प्रतियोगिताओं में लागू किया जाता है. यह आधिकारिक सूचना प्राप्त होने पर तुरंत लागू होता है.
ये भी पढ़ें: सचिव के बाद अब बीसीसीआई को मिलेगा नया कोषाध्यक्ष? महाराष्ट्र सरकार से है कनेक्शन
बीसीबी ने क्या कहा?
बीसीबी ने कहा, ”बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को सूचित किया गया है कि राष्ट्रीय टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकार क्षेत्र के तहत प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है. परिणामस्वरूप शाकिब को बांग्लादेश के बाहर घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं और क्रिकेट में गेंदबाजी करने से भी निलंबित कर दिया गया है. अगर वह एक्शन जांच में सही पाए जाते हैं तो उन्हें फिर से गेंदबाजी की अनुमति मिल जाएगी.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर? रवि शास्त्री ने बताया ‘बहादुर महिला’
शाकिब का करियर
शाकिब ने 2007 में पहला टेस्ट मैच खेला था. इससे पहले 2006 में उन्होंने वनडे में डेब्यू कर लिया था. उसी साल उन्होंने पहला टी20 मैच भी खेला था. शाकिब बांग्लादेस के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 4609 रन और 246 विकेट है. वनडे में उन्होंने 7570 रन बनाने के साथ-साथ 317 विकेट झटके हैं. टी20 में भी शाकिब का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 2551 रन बनाने के साथ-साथ 149 विकेट अपने नाम किए हैं.