Shakib Al Hasan Announces Test and T20I Retirement: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए शाकिब अल हसन ने वनडे प्रारूपों के लिए भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया है. 37 वर्षीय शाकिब अल हसन अगस्त में शेख हसीना शासन के राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से बांग्लादेश नहीं गए हैं. पिछले महीने ढाका में एक हत्या के मामले में आरोपित 147 लोगों में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल था.
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अक्टूबर से मीरपुर में शुरू होने वाली है. वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन ने घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की इच्छा जताई. शाकिब अल हसन ने कहा, ‘अपने घरेलू फैंस के सामने अपने टेस्ट करियर का समापन करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी. बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच घरेलू मैदान पर खेलना चाहता हूं.’