PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच महाजंग देखने को मिली. केकेआर के लिए 15 अप्रैल का दिन नाइटमेयर साबित हुआ. टीम को न सिर्फ हार मिली बल्कि 3 स्टार बल्लेबाज भी अंपायर के हत्थे चढ़ गए, जिन्होंने आईपीएल के रूल को तोड़ा. हालांकि, इसके लिए उन्हें कोई कड़ी सजा नहीं मिली है, लेकिन तीनों बल्लेबाजों के पकड़े जाते ही सोशल मीडिया पर मानों खलबली मच गई.
पहले पकड़े गए सुनील नरेन
आईपीएल 2025 में अंपायर्स के बल्ले को चेक करने की कई क्लिप्स देखने को मिली हैं. हर बल्लेबाज का बैट एक गेज के जरिए चेक होता है जिसमें बल्ले की लंबाई, चौड़ाई और गहराई मापी जाती है. यह गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार मोटे या चौड़े बैट से बल्लेबाजों को फायदा मिलता है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले भी चेकिंग हुई, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया. लेकिन इस मैच में सबसे पहले सुनील नरेन रिमांड पर आए. उनके बल्ले की मोटाई के चलते गेज पूरा अंदर नहीं गया और अंपायर ने उन्हें बैट बदलने की सलाह दी.
रसेल को भी नहीं बख्शा
मैच के 11वें ओवर में रसेल का भी बल्ला चेक हुआ, लेकिन उनका बैट भी इस टेस्ट में फेल हो गया. रसेल ने भी दूसरे बल्ले से बैटिंग की. हालांकि, केकेआर को मैच जिताने में कामयाब नहीं हुए थे. बात यहीं खत्म नहीं हुई, 11वें नंबर के बल्लेबाज एनरिक नॉर्खिया का भी बल्ला जांच लिया गया, वह भी इस टेस्ट में फेल हुए. इसके बाद उन्हें भी दूसरा बैट मंगवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें… RCB का ये गुमनाम योद्धा, बिना अर्धशतक के ही मचा देता है तहलका, बताई फिनिशिंग की असली कहानी
पहले कैसे चेक होते थे बैट?
आईपीएल में इस सीजन से पहले भी बल्ले को चेक किया जाता था. लेकिन यह चेकिंग मैच के एक शाम पहले होती थी ताकि समय बर्बाद न हो. लेकिन इससे मैच वाले दिन बल्लेबाजों को फायदा मिल जाता था. अब लाइव मैच के बीच ही हर बल्लेबाज के बैट को चेक किया जाता है. अभी तक ये 3 ही बल्लेबाज नियम के खिलाफ गए हैं. नियम के मुताबिक बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा मोटाई की लिमिट 2.64 इंच है वहीं, किनारे की चौड़ाई 156 इंच जबकि बल्ले की लंबाई हैंडल से नीचे तक 38 इंच होनी चाहिए.