शाहजहांपुर: टॉप 10 अपराधी बताकर सपा के पूर्व मंत्री की बहू से रंगदारी मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता, गिरफ्तार

admin

शाहजहांपुर: टॉप 10 अपराधी बताकर सपा के पूर्व मंत्री की बहू से रंगदारी मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता, गिरफ्तार



हाइलाइट्सपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तारदिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था आरोपीशाहजहांपुर: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिनेश कुमार वर्मा को पुलिस ने हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. अर्चना वर्मा से फोन पर रंगदारी मांगने वाला दिनेश शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाला है. वर्तमान में वह दिल्ली के शाहदरा में रह कर सब्जी बेचने का काम कर रहा था.
यह था पूरा मामलागौरतलब है कि 20 जुलाई से लगातार शाहजहांपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को अंजान नम्बर से फोन कर धमकी दी जा रही थी. फोन करने वाला खुद को तिहाड़ जेल में बंद टॉप टेन अपराधियों में एक नीरज भवानी बताता था. फोन पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से दस पेटी (दस लाख रुपए) की मांग की गई थी, पैसे नहीं देने पर उन्हें पति समेत पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी गई थी, जिससे परिवार दहशत में था. जिसके बाद अर्चना को पुलिस द्वरा सुरक्षा भी मुहैया कराई गई. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर के बाहर दो सिपाही तैनात किए गए थे.
सपा के पूर्व मन्त्री का करीबी है आरोपीपुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दिनेश वर्मा ने, थाना जलालाबाद कस्बे ‌के राजेश कुमार सिंह से भी फोन से 10 लाख की रंगदारी मांगने की बात कबूली है, जिसका केस जलालाबाद थाने में पहले से ही दर्ज है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता है. ज्यादा पैसे की चाहत में उसने दूसरे का सिम चुराकर रंगदारी मांगी थी. पूरे मामले में चौंकाने वाली बात है कि आरोपी सपा सरकार में मन्त्री रहे राममूर्ति वर्मा का करीबी था, जो उनके घर के बारे में सब जानकारी रखता था. रंगदारी के मामले में थाना सदर बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर दिनेश को जेल भेज दिया.
ससुर मन्त्री तो पति विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैंगौरतलब है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा रसूखदार परिवार से आती हैं. उनका पूरा परिवार राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है. उनके ससुर राममूर्ति सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं तो पति राजेश वर्मा ददरौल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shahjahanpur News, Shahjahanpur Police, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 14:55 IST



Source link