शाहजहांपुर में हाईटेक तरीके से तैयार होगी फलों और सब्जियों की पौध, 1 रूपए में एक पौधा होगा तैयार

admin

शाहजहांपुर में हाईटेक तरीके से तैयार होगी फलों और सब्जियों की पौध, 1 रूपए में एक पौधा होगा तैयार



सिमरनजीत सिंह/ शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फलों और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है.अब किसानों को फलों और सब्जियों की पौध उगाने के लिए हाईटेक नर्सरी मिलने जा रही हैं.जिले में दो हाईटेक नर्सरी बनेगी.यहां किसान उद्यान विभाग को खुद बीज लाकर देंगे और विभाग अपनी नर्सरी में पौध तैयार कर किसानों को देगा.पौध तैयार करने के एवज में 1 रुपया प्रति पौधे के हिसाब से उद्यान विभाग वसूलेगा.

जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर जिले में दो हाईटेक नर्सरी बनेगी. जिसमें एक नर्सरी पैंतापुर गांव में तो दूसरी कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में बनने जा रही है.एक हाईटेक नर्सरी को तैयार करने में 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत आएगी.नर्सरी बनाने के लिए विभाग ने जमीन भी अधिग्रहण कर ली गई है.

15 लाख पौधे होंगे तैयार

यह हाईटेक नर्सरी एक हेक्टेयर जमीन पर बनकर तैयार होगी.हाईटेक ग्रीन हाउस, नेट हाउस और कम पानी में सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन का इस्तेमाल किया जाएगा.इस नर्सरी में उच्च स्तर के फलों और सब्जियों की पौध तैयार की जाएगी.जिला उद्यान विभाग का कहना है कि हाईटेक नर्सरी में तैयार की गई पर पौध से किसानों को ज्यादा उत्पादन मिलेगा.जिससे किसानों की आय में इजाफा होगा.

रोग रहित होगी पौध

हाइटेक नर्सरी में तैयार होने वाली फलों और सब्जियों की पौध बीमारी रहित होगी.जिला उद्यान अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि इस नर्सरी में तैयार की जाने वाली पौध में बीमारी भी नहीं लगेगी. जिससे किसानों की उपज अच्छी होगीऔर जो किसान अपने खेतों में पौध तैयार करते हैं उससे कहीं कम लागत भी यहां आएगी.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Up hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 15:06 IST



Source link