शाहजहांपुर में भी कर सकते हैं नेपाल के कैलाश महादेव के दर्शन, एक साल में तैयार हुई थी 27 फीट की मूर्ति

admin

शाहजहांपुर में भी कर सकते हैं नेपाल के कैलाश महादेव के दर्शन, एक साल में तैयार हुई थी 27 फीट की मूर्ति



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर : नेपाल के प्रसिद्ध कैलाश महादेव के दर्शन आप शाहजहांपुर में भी कर सकते हैं. कैलाश महादेव जैसी मूर्ति शाहजहांपुर में भी स्थापित है. इस मूर्ति का निर्माण वर्ष 2010 में कराया गया था. भगवान शिव की यह मूर्ति शहर के लाल घाट श्मशान में स्थित है. इस मूर्ति के आसपास गुलाब, गेंदा और अन्य फूलों की लगी हुई फुलवाड़ी परिसर की शोभा बढ़ा रही है.

इतिहासकार डॉ. विकास खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव की यह मूर्ति नेपाल के कैलाश महादेव की मूर्ति का ही प्रतिरूप है. नेपाल में कैलाश महादेव की मूर्ति विश्व में शंकर भगवान की सबसे ऊंची मूर्ति है. शाहजहांपुर के लाल घाट शमशान में स्थापित मूर्ति को भी उसी की तर्ज पर बनाया गया है. मूर्ति का निर्माण बाबा विश्वनाथ मंदिर कमेटी द्वारा कराया गया था.

एक वर्ष में तैयार हुई मूर्तिइतिहासकार डॉ. विकास खुराना बताते हैं कि वर्ष 2010 में जब हनुमत धाम पर जब हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर की कमेटी ने यहां मूर्ति बनवाने की इच्छा जाहिर की. कमेटी ने अपनी निधि से 5 लाख रुपए खर्च कर यहां मूर्ति को बनवाया है. इस भव्य मूर्ति का निर्माण करने के लिए करीब एक वर्ष का समय लगा था.

मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह ने किया था मूर्ति का निर्माणलालघाट शमशान में बनी भगवान शिव की इस मूर्ति का निर्माण देश के जाने-माने मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत खड़निया ने किया था. वीरेंद्र सिंह शेखावत ने ही हरिद्वार में भगवान शंकर जी की भव्य मूर्ति और हनुमत धाम पर उत्तरी भारत की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण किया था.

27 फीट ऊंची है मूर्तिलालघाट शमशान में बनी इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 27 फिट है. इस मूर्ति को सुनहरे रंग से रंगा गया है जो इसको बेहद ही आकर्षक बनाता है. शमशान घाट के मुख्य द्वार के अंदर बाएं हाथ पर यह मूर्ति स्थापित है. शमशान घाट में जब लोग अपनों की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पहुंचते हैं तो उनको भगवान शंकर के दर्शन कर मन को शांति मिलती है.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 14:29 IST



Source link