शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: बीच सड़क पर वाहन की टक्कर से दरोगा की मौत, सिपाही घायल

admin

महराजगंज में बड़ा हादसा, ढाबे में घुसा ट्रक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत



शाहजहांपुर. शाहजहांपुर जिले में गश्त पर निकले एक पुलिस उप निरीक्षक और एक सिपाही को पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. जबकि घायल सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना में दो वाहनों को कब्जे में लिया है. हालांकि उनके चालक मौके से फरार हो गए.
इस हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थाना जलालाबाद में तैनात 48 वर्षीय उप निरीक्षक पवन सिंह शुक्रवार की रात 11 बजे सिपाही मनोज के साथ बाइक पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वह दोनों नगरिया मोड़ पर पहुंचे तो जानवरों के एकाएक सड़क पर आ जाने से उन्होंने बचने का प्रयास किया, लेकिन तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण गिरने के बाद पीछे से आई कार ने उन्हें कुचल दिया.
 उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मैके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल उप निरीक्षक सिंह तथा सिपाही मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, वहीं सिपाही का इलाज किया जा रहा है.
दोनों वाहन पुलिस के कब्जे मेंएसपी ने बताया कि पुलिस ने हादसे में टक्कर मारने वाले दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि उनके चालक फरार हो गए हैं. वहीं मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shahjahanpur News, Up hindi news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 16:52 IST



Source link