सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: धरती पर बढ़ता हुआ प्लास्टिक का बोझ पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सरकारों द्वारा लगातार प्लास्टिक के बढ़ते हुए कचरे को लेकर चिंता जताई जा रही है और उसके समाधान के लिए लगातार लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. वहीं शाहजहांपुर में ग्रीन कलेक्टिव फ्यूचर संस्था द्वारा प्लास्टिक के कचरे से एक ग्लोब तैयार किया गया है. इस ग्लोब के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि पूरी धरती पर प्लास्टिक का कितना कचरा इकट्ठा हो रहा है. जो कि मानव जीवन के साथ-साथ प्रकृति के लिए बड़ा खतरा है.शाहजहांपुर के छावनी इलाके में ग्रीन कलेक्टिव फ्यूचर संस्था द्वारा प्लास्टिक के कचरे से ग्लोब तैयार किया गया है. कचरे के ग्लोब के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा कर अगर इस ग्लोब पर नहीं लगाया गया होता तो यही बोतल कूड़े के ढेर, शहर की सड़कों और नालियों में पड़ी होती है.1036 बोतलों का हुआ इस्तेमालग्रीन कलेक्टिव फ्यूचर संस्था से जुड़े आर्टिस्ट सैफ असलम ने बताया कि इस पूरे ग्लोब को तैयार करने के लिए सबसे पहले लोहे का जाल बनाया गया. फिर उसके ऊपर प्लास्टिक की खाली बोतलों को बांधा गया है. इस पूरे ग्लोब को तैयार करने में 1036 बोतलों का इस्तेमाल किया गया है और यह सभी बोतल को आम लोगों की सहभागिता के साथ ही एकत्र किया गया है. इन बोतलों को इकट्ठा करने में स्कूली बच्चों का भी अहम योगदान रहा है. जिन्होंने अपने हाथों से लाकर इस ग्लोब के ऊपर बोतलों को बांध दिया.प्लास्टिक कचरा मानव जीवन के लिए हानिकारकआर्टिस्ट सैफ असलम का कहना है कि धरती पर बढ़ता प्लास्टिक का कचरा मानव जीवन और प्रकृति के लिए बड़ा खतरा है. ऐसे में जरूरी है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद किया जाए. कोशिश करें कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचा जाए क्योंकि प्लास्टिक का कचरा हमारे भविष्य के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है..FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 20:56 IST
Source link