शाहजहांपुर: एजोला खिलाने से दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाएं.

admin

शाहजहांपुर: एजोला खिलाने से दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाएं.

Last Updated:March 15, 2025, 19:17 ISTएजोला एक जलीय पौधा है जो दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है. इसे कम लागत में तैयार किया जा सकता है और मुर्गियों व मछलियों के लिए भी फायदेमंद है.X

एजोला हाइलाइट्सएजोला से दूध उत्पादन में वृद्धि होती है.एजोला मुर्गियों और मछलियों के लिए भी फायदेमंद है.एजोला कम लागत में तैयार किया जा सकता है.शाहजहांपुर: दूध बढ़ाने के लिए किसान अपने पशुओं को हरा चारा और दूसरी चीजें खिलाते हैं. लेकिन तालाबों और झीलों में उगने वाला एक पौधा, एजोला, पशुओं के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. अगर किसान अपने पशुओं को हरे चारे के साथ एजोला भी खिलाएं, तो दूध का उत्पादन बढ़ सकता है. एजोला को बरसीम या भूसे में मिलाकर खिलाने से दूध में और भी ज़्यादा बढ़ोतरी होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि एजोला उगाने में बहुत कम खर्च आता है. मुर्गियों को भी उनके खाने में एजोला मिलाकर दिया जा सकता है.

एजोला पशुओं को हरे चारे के तौर पर दिया जाता हैनियामतपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि एजोला नाम का एक पौधा तालाबों, झीलों और गड्ढों के रुके हुए पानी में खुद-ब-खुद उगता है. यह पौधा पशुओं के लिए हरे चारे का काम करता है. इसे मुर्गियों और मछलियों को भी खिलाया जा सकता है. अगर रोजाना पशुओं को एजोला खिलाया जाए तो 10 से 15 दिन में ही उनके दूध में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मछलियों को एजोला खिलाने से उनकी संख्या और वजन दोनों तेजी से बढ़ते हैं. मुर्गियों को अगर एजोला खिलाया जाए तो उनके अंडों की गुणवत्ता बढ़ जाती है.

कितनी मात्रा में दें एजोला एकदम तंदुरुस्त जानवर को हर रोज 2-2.5 ग्राम अजोला खिला सकते हैं. इसे भूसे या बरसीम में मिलाकर भी दिया जा सकता है. 6 महीने से बड़े जानवरों को अजोला दिया जा सकता है. 1 साल के जानवर को 1 किलो, 2 साल के जानवरों को 2 किलो और उससे बड़े जानवरों को रोजाना 2-2.5 किलो तक अजोला खिलाया जा सकता है.

सूक्ष्म तत्वों से है भरपूर एजोला एजोला में सारे ज़रूरी ख़ुराकी तत्व होते हैं. इसमें बोरान, आयरन और फाइबर बहुत ज़्यादा होता है. इसके साथ ही इसमें प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसीलिए, एजोला एक पौष्टिक आहार है.

एजोला कैसे करें तैयार एजोला उगाने के लिए आपको 1 मीटर चौड़ी, 3 मीटर लंबी और 1 फुट गहरी एक क्यारी बनानी होगी. क्यारी कंक्रीट की हो तो बेहतर होगा. इसमें थोड़ी मिट्टी डालकर पानी भर दें. अब इसमें 200 से 400 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट खाद मिला दें. बस, आपका एजोला तैयार होने लगेगा. पहले एजोला दक्षिण भारत में ही ज़्यादा होता था, लेकिन अब इसकी माँग उत्तर भारत में भी बढ़ रही है.

Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 19:17 ISThomeuttar-pradeshMilk Production: पशुओं को एक बार खिला दें ये जंगली पौधा, दूध से भर जाएगी…

Source link