Shahjahanpur विधायक के गुर्गों की दबंगई, कमीशन नहीं मिला तो जेसीबी से खोद डाली 500 मीटर सड़क, मुकदमा दर्ज

admin

Shahjahanpur विधायक के गुर्गों की दबंगई, कमीशन नहीं मिला तो जेसीबी से खोद डाली 500 मीटर सड़क, मुकदमा दर्ज



हाइलाइट्सविधायक वीर विक्रम सिंह के गुर्गे ने निर्माण की गई सड़क को जेसीबी से 500 मीटर तक खोद दियाआरोप है कि विधायक के गुर्गे ने ठेकेदार से सड़क निर्माण कार्य के लिए कमीशन की मांग की थी शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे विधायक के गुर्गे की गुंडई का मामला सामने आया है. यहां विधायक वीर विक्रम सिंह के गुर्गे ने निर्माण की गई सड़क को जेसीबी से 500 मीटर तक खोद दिया. यही नहीं विरोध करने पर नेता के गुर्गे ने अपने 15-20 साथियों के साथ कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हें पीट दिया. इस मामले में गोरखपुर की कंपनी के ठेकेदार ने आरोपी और 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, जहां गुर्गे ने ठेकेदार से कमीशन मांगा था. कमीशन ना देने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मामला थाना जैतीपुर के बदायूं रोड का है, जहां गोरखपुर की शकुंतला सिंह की कंपनी रोड का निर्माण कर रही है. रोड निर्माण के दौरान कटरा के विधायक वीर विक्रम सिंह का गुर्गा जगबीर सिंह अपने साथियों के साथ कर्मचारियों को भद्दी-भद्दी गलियां देने लगा. इस दौरान विरोध करने पर उसने कर्मचारियों को जमकर पीटा. उसने  बनी हुई 500 मीटर तक सड़क को जेसीबी से खोद दिया और फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के साथी रमेश की तहरीर पर कई धाराओं में आरोपी जगबीर सिंह और उसके बीच 15-20 समर्थको के खिलाफ के दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि यह सारा खेल कमीशन का है, जहां विधायक ने अपने गुर्गे को कंपनी के ठेकेदार से सड़क निर्माण में कमीशन मांगा था. कमीशन ना देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. डीएम ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी और टीम को मौके पर भेजा. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को सौंपी गई है.
.Tags: Shahjahanpur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 11:58 IST



Source link