आपने आज तक ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाते लोगों के बारे में सुना होगा. कभी कोई अपनी लापरवाही से तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे आ जाता है तो कभी कोई जिंदगी से हार जाता है और खुद ही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे देता है. लेकिन क्या अपने कभी मगरमच्छ को आत्महत्या करते देखा ? बीते मंगलवार की सुबह शाहजहांपुर के रहने वाले लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने रेलवे की पटरी पर एक मगरमच्छ की अधकटी लाश देखी. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मगरमच्छ की बॉडी को किनारे हटाया.
घटना थाना रोजा की दुर्गा इन्केलेव के पास की है, जहां रिहायशी इलाके में मगरमच्छ आ गया. इस दौरान वह रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा था. तभी सामने से किसी ट्रेन से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर रेसिडेंशियल इलाकों में आ गया था. फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन मगरमच्छ को देखने के बाद लोगों में खौफ भी भर गया है.
खुला था मुंहघटना के बारे में बताया जा रहा है कि अचानक ही कुछ लोगों ने पटरी के बीचोबीच कुछ अजीब सा देखा. आमतौर पर पटरियों से कटकर इंसान या किसी जानवर की मौत लोगों ने देखी थी. लेकिन ये शव थोड़ा अजीब नजर आ रहा था. जब करीब से देखा गया तो पाया कि ये तो मगरमच्छ की बॉडी थी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी ने उम्मीद नहीं की थी इलाके में कभी मगरमच्छ दिखेगा. बारिश के कारण पास की नदी में काफी पाने भर गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मगरमच्छ नदी से ही आया था और लोगों के घर में घुसने के लिए पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पटरी पर मगर का कटा हुआ धड़ देखा गया. उसका मुंह खुला था, जिसमें एक पत्थर घुसा हुआ था.
कहां से आया मगर?रेलवे की पटरी पर मगरमच्छ की लाश देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे बड़ा सवाल ये था कि रेसिडेंशियल इलाके में मगरमच्छ कहां से आया? मगरमच्छ का सिर उसकी बॉडी से कट गया था. पास के नदी से ही मगर निकला होगा और लोगों के मोहल्ले में घुस रहा होगा. लेकिन पटरी पार करते हुए तेज रफ़्तार ट्रेन के नीचे आ गया और मर गया. वन विभाग ने उसकी बॉडी को कब्जे में ले लिया है. जबकि आसपास के लोग अब रात को घर से बाहर निकलना अवॉयड कर रहे हैं.
Tags: Ajab Gajab, Crocodile on Road, Khabre jara hatke, Shocking news, Train accidentFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:04 IST