Shahjahanpur Murder News: कमरा-1, लाश-5, 4 बच्चों की… यूपी में हत्या की बड़ी घटना, भागी-भागी पहुंची पुलिस

admin

Shahjahanpur Murder News: कमरा-1, लाश-5, 4 बच्चों की... यूपी में हत्या की बड़ी घटना, भागी-भागी पहुंची पुलिस

Last Updated:March 27, 2025, 10:24 ISTShajahanpur Murder News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चार बच्चों की दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है. आरोपित पिता ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली.शाहजहांपुर में चार बच्चों की हत्या.हाइलाइट्सशाहजहांपुर में चार बच्चों की हत्या.पिता ने ही अपने चार बच्चों को मार डाला.बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने की खुदकुशी.शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोपित युवक पत्नी के मायके जाने के बाद बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. सबसे बड़ी लड़की 12 साल की और छोटा लड़का 5 साल का है. आरोपित पिता धानुक जाति का है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी का बहुत पहले एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से वह हर बात पर हाइपर हो जाता था. जिले के थाना रोजा के मानपुर चचरी की घटना है.
Location :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 09:46 ISThomeuttar-pradeshकमरा-1, लाश-5, 4 बच्चों की… यूपी में हत्या की बड़ी घटना, पहुंची पुलिस

Source link